देश/विदेश

फ्लाइट के क्रू-मेंबर से बदसलूकी, वीआईपी महिला को पड़ गया महंगा, एयर इंडिया ने लंदन फ्लाइट से उतारा

नई दिल्ली: एयर इंडिया ने 5 मार्च को फ्लाइट के क्रू-मेंबर्स के साथ बदसलूकी करने वाली रेलिगेयर एंटरप्राइजेज की चेयरपर्सन रश्मी सलूजा को लंदन जाने वाली उड़ान से दिल्ली आजीआई एयरपोर्ट पर उतार दिया. पीटीआई के हवाले से बताया गया कि यह घटना उड़ान एआई 161 (AI-161) पर उड़ान भरने के निर्धारित पुशबैक से तुरंत पहले हुई और उड़ान के पायलट की सलाह पर सलूजा को विमान से उतारा गया.

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि बिजनेस क्लास में यात्रा कर रहीं एक यात्री को निर्धारित पुशबैक से पहले क्रू-मेंबर्स के साथ कुछ बहस के बाद कैप्टन की सलाह पर विमान से उतार दिया गया, हालांकि एयर इंडिया ने घटना में शामिल यात्री का नाम नहीं बताया, लेकिन एक जानकार सूत्र ने कहा कि यात्री सलूजा थीं.

कश्मीर में घर पीओके में ठिकाना, भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले इस शख्स पर गृह मंत्रालय का एक्शन, आतंकी घोषित

एक अन्य सूत्र ने कहा कि यात्री ने चालक दल के सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार किया. सलूजा से जुड़ी घटना पर टिप्पणी मांगने के लिए रेलिगेयर एंटरप्राइजेज को भेजी गई क्वेरी का तत्काल जवाब नहीं मिला. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘ऑफबोर्डिंग के बाद, उड़ान एआई 161 लगभग एक घंटे की देरी के बाद रवाना हुई. जिस यात्री को उतारा गया वह कुछ अनिवार्य कारणों से यात्रा कर रहा था और लिखित आश्वासन के बाद उसे अगली उड़ान में शामिल किया गया.’

रेलिगेयर एंटरप्राइजेज और डाबर समूह के प्रमोटर रेलिगेयर एंटरप्राइजेज में नियंत्रण हिस्सेदारी को लेकर कॉर्पोरेट विवाद में शामिल हैं. डाबर समूह के प्रमोटरों ने सलूजा और रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के खिलाफ कॉर्पोरेट प्रशासन में खामियों के कुछ आरोप भी लगाए हैं. इन आरोपों का दोनों ने खंडन किया है.

विमानन नियामक डीजीसीए की जानकारी के अनुसार, जनवरी में एयर इंडिया द्वारा 894 यात्रियों को बोर्डिंग से वंचित कर दिया गया और एयरलाइन द्वारा सुविधा/मुआवजे पर लगभग 98 लाख रुपये खर्च किए गए.

Tags: Air India Flights, New Delhi


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!