Youngest IAS officer sulochana meena

पलामू. सफलता पाने के लिए मेहनत करना जरूरी होता है. इसका कोई शॉर्टकट नहीं होता. अगर आप मन बनाते है सिविल सर्विसेज में जाने का, तो सबसे पहले आपको पूरा फोकस होकर इसपर ध्यान देना होगा. ताकि आप अपने सपनों को पूरा कर सकें. यह कहना है पलामू जिला की सदर एसडीओ सुलोचना मीना का. इन्होंंने पहले हीं अटेम्प्ट में UPSC की परिक्षा क्रैक की और IAS बनने का सपना सच कर दिखाया.
IAS सुलोचना मीणा राजस्थान के सवाई माधोपुर के आदलवाड़ा गांव की रहने वाली हैं, जो अपने जिले की पहली महिला आईएएस अफसर हैं. यह साल 2021 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा में बैठीं और पहले अटेम्प्ट में ही सफलता हासिल की. महज 22 वर्ष की उम्र में अपने जिले की पहली महिला आईएएस हैं. 2022 में जारी परीक्षा परिणाम में इनका ऑल इंडिया रैंक 415 था. आईएएस बनने का सपना इन्होंने बचपन में ही देखा था.
पहली अटेम्प्ट में बनीं आईएएस
सुलोचना मीना युवा आईएएस की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने 22 वर्ष की उम्र में यूपीएससी क्रैक किया है. Local18 से खास बातचीत में सुलोचना मीना ने बताया कf 2021 में उनका पहला अटेम्प्ट था, जब वो यूपीएससी की परीक्षा में बैठी थी. 2020 में ग्रेजुएशन कंपलीट करने के बाद यूपीएससी की तैयारी में लग गई थीं. इसके लिए उन्होंने सबसे पहले न्यूज पेपर पढ़ना शुरू किया, जो करेंट अफेयर्स के लिए सबसे अच्छा होता है. इसके अलावा उन्होंने पॉलिटी के लिए लक्ष्मीकांत की किताब का सहारा लिया.
बेसिक्स के लिए NCERT की किताबें पढ़ी
उन्होंने बताया कि शुरुआत में न्यूज पेपर पढ़ने में उन्हें 5 घंटे लग जाते थे. वहीं तैयारी के लिए एनसीईआरटी की किताबें पढ़ी. बेसिक्स के लिए एनसीईआरटी बुक्स सबसे अच्छी होती है. वहीं प्री परीक्षा में तैयारी के लिए उन्होंने 40 से 50 सेट टेस्ट सीरीज के दिए. जिसके बाद परीक्षा में शामिल हुई. इसके बाद मैंस की परीक्षा के लिए आंसर राइटिंग पर ध्यान दिया. साथ ही कई टेस्ट सीरीज भी बनाई. उन्होंने बताया कि इंटरव्यू के लिए सेल्फ अवेयरनेस और समाज के लिए अवेयरनेस जरूरी होता है. इसके साथ साथ आपको नेशनल इंटरनेशनल गतिविधि का विशेष ध्यान रखना होता है.
यूपीएससी परीक्षा के लिए Sociology का चयन
उन्होंने बताया कि यूपीएससी परीक्षा के लिए उन्होंने समाजशास्त्र (Sociology) विषय का चयन किया था. इस परीक्षा में उन्हें सबसे अधिक मदद यूट्यूब और टेलीग्राम से मिली, जो आज के समय में सबसे उपयोगी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं. उन्होंने कहा कि यूट्यूब और टेलीग्राम पर कई ऐसे कंटेंट उपलब्ध हैं जो यूपीएससी की तैयारी के लिए बनाए गए हैं. इसके अलावा, उन्होंने सोशल मीडिया पर कई सफल आईएएस अधिकारियों के वीडियो भी देखे, जो इस परीक्षा को क्रैक करने में मददगार साबित हुए.
इस कारण चुना यह विषय
ग्रेजुएशन में उन्होंने बॉटनी विषय लिया था, लेकिन यूपीएससी में उन्होंने समाजशास्त्र का चयन किया क्योंकि इस विषय ने GS-1 और GS-2 की तैयारी में भी मदद की. इंटरव्यू के लिए उन्होंने दिल्ली के कई इंस्टीट्यूट्स में मॉक इंटरव्यू दिए, क्योंकि इंटरव्यू सबसे अंतिम और महत्वपूर्ण चरण होता है. सोशल मीडिया के साथ-साथ मॉक टेस्ट उनके लिए काफी सहायक साबित हुए.
ऐसे करें तैयारी
उन्होंने कहा कि अगर आप आईएएस बनना चाहते हैं तो सबसे पहले सेल्फ अवेयरनेस बनना होगा. इसके साथ अपनी तैयारी मेहनत लगन से करनी होगी. इसमें सबसे ज्यादा मदद आपको यूट्यूब और टेलीग्राम जैसे एप्लीकेशन करते हैं. इसके अलावा सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज पर ध्यान दें. कम से कम 5 से 6 सेंटर के टेस्ट सीरीज बनाए. एनसीईआरटी बुक की मदद लें. इसके अलावा न्यूज पेपर जरूर पढ़ें. ये आपको जीएस1,2,3,4 के लिए सबसे मददगार साबित होता है. उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा को क्रैक करने के लिए मॉक टेस्ट और टेस्ट सीरीज सबसे अच्छा विकल्प है.
Tags: IAS Officer, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Palamu news, Success Story, Womens Success Story
FIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 14:24 IST
Source link