केले से कागज बनाने का शुरू करें बिजनेस, हर साल 5 लाख की कमाई, काम शुरू करने में आएगा इतना खर्च

हाइलाइट्स
बनाना पेपर का बिजनेस कहीं भी किया जा सकता है.
इसके लिए पीएम मुद्रा योजना से लोन मिल सकता है.
इस बिजनेस को शुरू करने में 16 लाख रुपये लग सकते हैं.
नई दिल्ली. केले को सबसे पसंदीदा फलों में से एक माना जाता है. इसकी पैदावार भी सालों-साल होती रहती है. इसका कोई सीजन नहीं होता है. केले की खेती से कमाई हो सकती है ये बात तो सब ही जानते होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि केले के छिलके का भी इस्तेमाल पैसा बनाने के लिए किया जा सकता है. केले के पौधे की छाल और केले के छिलके के रेशे से कागज बनाया जाता है. यह कागज किसी आम कागज के मुकाबले ज्यादा मजबूत और टेन्साइल स्ट्रेंथ वाला होता है.
आप केले के छिलके से कागज बनाने का काम शुरू कर जीवन भर आराम से अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस को लेकर खादी ग्रामोद्योग आयोग ने एक रिपोर्ट भी तैयार की है. इसमें बताया गया है कि आपको ये बिजनेस शुरू करने के लिए कितने रुपये खर्च करने होंगे. आप बनाना पेपर की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट किसी भी गांव, शहर या कस्बे में लगा सकते हैं लेकिन आपकी अच्छी कमाई लगभग तय है.
कितना आएगा खर्च
केवीआईसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 16 लाख रुपये के करीब लागत आती है. लेकिन अच्छी बात यह है कि आपको इसके लिए अपनी जेब से बहुत ज्यादा नहीं खर्च करना है. आपको अपनी जेब से केवल 4.65 लाख रुपये लगाने होंगे. बाकी की रकम आपको लोन पर मिल सकती है. आपको करीब 12 लाख रुपये तक का लोन मिल सकत है. आपको पीएम मुद्रा योजना से सस्ते ब्याज पर 10 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है.
कितनी होगी कमाई
बात अगर कमाई की करें तो इसमें साल दर साल कमाई बढ़ती है. मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, पहले साल आपको 5 लाख रुपये से ज्यादा की आय प्राप्त होगी. इसके अगले साल आपकी कमाई 6 लाख रुपये पार कर जाएगी. उसके अगले साल यह 6.80 लाख रुपये तक पहुंच जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद ये मुनाफा और तेजी से बढ़ेगा.
.
Tags: Business ideas, Business news in hindi, Earn money, Money Making Tips
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 06:43 IST
Source link