In Rajgarh Family Living Outside Village Due To Fear Of Bullies Has Appealed To Collector For Justice – Amar Ujala Hindi News Live

पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के देवलीसांगा गांव में रहने वाले रघुनाथ सिंह उमठ अपने गांव के मकान में ताला लगाकर इधर-उधर भटक रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि गांव के दबंगों ने पुरानी रंजिश को लेकर एक सामूहिक कार्यक्रम में उनके पिता के साथ मारपीट की और बीते महीने उसके छोटे भाई पर भी जानलेवा हमला किया। जिसका इलाज भोपाल के एक अस्पताल में चल रहा है।
पीड़ित हाल ही में अपने परिवार समेत भोपाल में रह रहा है। उसे डर है कि जिन आरोपियों ने उनके भाई पर हमला किया वे अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं और वे न्याय की गुहार लगाने के लिए राजगढ़ जिला मुख्यालय के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं।
पीड़ित ने राजगढ़ में मीडिया से बात पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा कि गांव के दबंगों ने उसके भाई पर प्राण घातक हमला किया और पुलिस ने आरोपियों पर मामूली सी धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें छोड़ दिया। इससे मेरा परिवार भयभीत है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है। इसे लेकर उसने कलेक्टर और एसपी को भी आवेदन दिया है।
Source link