मध्यप्रदेश
Attack on security guard in Sagar with radium cutter | सागर में सुरक्षा गार्ड पर रेडियम कटर से हमला: संजय ड्राइव पर लगे मेले के गेट पर वारदात, शराब पीने रुपए नहीं देने पर की मारपीट – Sagar News

सागर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मोतीनगर पुलिस थाना।
सागर शहर में कटरबाजों का आंतक अभी खत्म नहीं हुआ है। बदमाश अभी भी बगैर किसी कारण के अपनी दहशत बनाने के लिए लोगों को शिकार बना रहे हैं। नया मामला संजय ड्राइव पर चल रहे मेले से सामने आया है। जहां पर आए तीन बदमाशों ने पहले तो ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड को दम दिखाकर शराब पीने के लिए रुपए मांगे और जब उसने रुपए देने से मना किया तो एक बदमाश ने जेब से कटर निकालकर हमला कर दिया। गार्ड को कटर लगने से हाथ-पैर में तीन जगह घाव लगे हैं। शिकायत पर पुलिस ने तीन बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
मोतीनगर थाना में की गई शिकायत में 24 वर्षीय फरियादी
Source link