लोकसभा चुनाव के लिए मायावती की बसपा ने इस पार्टी से किया गठबंधन, रोचक हुआ मुकाबला

पूर्व सीएम केसीआर के साथ तेलंगाना बसपा प्रमुख
लोकसभा चुनाव के लिए मायावती की पार्टी बसपा ने भारत राष्ट्र समिति (BRS) के साथ गठबंधन कर लिया है। बसपा के तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष आरएस प्रवीण कुमार के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर पूर्व सीएम केसीआर ने कहा कि हमने तय किया है कि अगला संसदीय चुनाव बीआरएस और बीएसपी साथ मिलकर लड़ेंगे। हमने कई पहलुओं पर साथ मिलकर काम किया है। हम कल तय करेंगे कि कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना है। अभी तक मायावती से बात नहीं हुई है। अभी सिर्फ आरएस प्रवीण कुमार से बात हुई है।
दोस्ती तेलंगाना को बदल देगीः बसपा
तेलंगाना के बसपा प्रदेश अध्यक्ष आरएस प्रवीण ने कहा कि देश में संविधान को ख़त्म करने की साजिश हो रही है। हमारी दोस्ती तेलंगाना को पूरी तरह से बदल देगी। उन्होंने कहा कि केसीआर से मिलकर अच्छा लगा। हम लोग एक साथ लोकसभा चुनाव में जा रहे हैं।