मध्यप्रदेश

Several Rounds Were Fired From A Licensed Weapon In Chhatarpur – Amar Ujala Hindi News Live


जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


खजुराहो में खनन माफिया रुचिर जैन द्वारा रिवॉल्वर से फायरिंग करने का मामला सामने आया है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में रुचिर जैन डांस करते हुए अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से छह राउंड में से चार राउंड हवाई फायर कर रहा है।

Trending Videos

शराब पार्टी में की गई फायरिंग

यह घटना खजुराहो थाना क्षेत्र के धनुपुरा गांव की बताई जा रही है, जो करीब 15 दिन पुरानी है। जानकारी के मुताबिक, एक शराब पार्टी के दौरान रुचिर जैन ने डांस करते हुए अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से हर्ष फायरिंग की। सवाल यह उठता है कि सरकार द्वारा प्रदत्त हथियार आत्मरक्षा के लिए होते हैं, न कि शोहरत बघारने और हर्ष फायरिंग करने के लिए। कानून के तहत इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है, जिसमें आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ ही उसका लाइसेंस निरस्त किया जाना चाहिए। हालांकि, वायरल वीडियो के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

पहले भी हो चुका है आपराधिक मामला दर्ज

सूत्रों के अनुसार, रुचिर जैन पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। पूर्व में रेलवे ट्रैक के पास अवैध रूप से विस्फोट करने के कारण रेलवे ट्रैक को क्षति पहुंचाने का आरोप भी उन पर लग चुका है। इस मामले में खजुराहो थाने में अपराध क्रमांक 302/2022 के तहत IPC की धारा 307, 286, 427, रेलवे अधिनियम की धारा 150 और विस्फोटक अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था। इस आरोप में रुचिर जैन को जेल भी जाना पड़ा था और जुर्माना भी लगाया गया था। सूत्रों का कहना है कि सतना जिले में भी उन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस और प्रशासन इस वायरल वीडियो पर कब और क्या कार्रवाई करते हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!