मध्यप्रदेश
‘Government should pay attention to the health of Bhopal gas victims’ | 23 महीने में 22 पीड़ितों की मौत हुई; संभावना ट्रस्ट ने रिपोर्ट पेश की

भोपाल6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल में यूनियन कार्बाइड गैस हादसे की 39वीं बरसी से पहले संभावना ट्रस्ट ने बीते 23 महीने की रिपोर्ट पेश की। इसमें बताया कि 1 जनवरी 2022 से अब तक 22 पीड़ितों की मौत हुई है। इनमें से 14 यानी 64% की मौत हाई ब्लड प्रेशर (उच्च रक्तचाप) और बाकी की मौतें डायबिटिज (मधुमेह) की वजह से हुई। संभावना ट्रस्ट क्लिनिक के सदस्यों ने बताया, इन आंकड़ों के चलते अब गैस पीड़ितों की सेहत पर गंभीरता से ध्यान देना होगा। सरकार स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा ध्यान दें।
क्लिनिक में योग चिकित्सक डॉ. श्वेता चतुर्वेदी ने बताया, 1
Source link