Indore bike rider collided like this | इंदौर बाइक सवार ने ऐसी टक्कर मारी: दूसरा बाइक सवार 15 फीट दूर जाकर गिरा,हेलमेंट भी टूट गया,मौत – Indore News

इंदौर16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर के राउ बायपास पर हुए एक हादसे में ट्रेंडिग का काम करने वाले युवक की मौत हो गई। बाइक सवार ने उसे ऐसी टक्कर मारी की युवक अपनी बाइक से करीब 15 फीट जा फिकाया वही जमीन पर सिर के बल गिरने से उसका हेलमेट भी टूट गया। टक्कर मारने वाला बाइक सवार इस दौरान मौके से भाग गया। राउ पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
राउ पुलिस के मुताबिक विहान(23) निवासी कालानी नगर की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपने दोस्तो के साथ रविवार सुबह आेखलेश्वर राइड पर गया था। इस दौरान बाइक से वापस आते समय उसने डीपीएस स्कूल के यहां सड़क के बीच बने रास्ते से अपनी बाइक दूसरी तरफ रोड़ पर लेने की कोशिश की। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार उसमें आकर घुस गया। हादसे में विहान कई फीट दूर गिरा। उसका हेलमेट भी टूट गया। उसे सिर ओर मुंह पर गंभीर चोटे आई। दोस्त उसे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा। लेकिन प्राथमिक उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
माता पिता का इकलौता बेटा
विहान ने कुछ समय पहले ही ग्रेजुएशन पुरा किया। इसके बाद शेयर ट्रेडिंग के काम से जुड गया। दोसतो ने बताया कि वह कम से कम माह में दो बार राईड पर जाते थे। विहान के परिवार में उसकी एक छोटी बहन है। वह अपने माता पिता का इकलौता बेटा था।
Source link