मध्यप्रदेश
Such treatment with a voiceless dog in Narmadapuram | नर्मदापुरम में बेजुबान डाॅग के साथ ऐसा सुलूक: डॉग की कुल्हाड़ी मारकर ली जान, मृत डॉग को ऑटो में रखकर थाने लाए ग्रामीण – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ग्रामीण युवक शिकायत करने थाने पहुंचे।
नर्मदापुरम जिले के ग्राम झाड़बीड़ा में बेजुबान जानवर से क्रूरता का मामला सामने आया है। एक युवक ने आवारा कुत्ते के पेट पर कुल्हाड़ी से हमला मार दिया। मौके पर ही कुछ सेकंड में कुत्ते ने दम तोड़ दिया। कुत्ते को मारने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया। गांव के सरपंच उमेश सिंह राजपूत समेत युवक मृत कुत्ते को रात 12 बजे ऑटो में रखकर सिवनी मालवा थाने लाएं। उन्होंने डॉग को मारने वाले गांव के एक युवक की शिकायत कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। आखिर में ग्रामीण युवक लिखित शिकायत कर वापस लौट गए।
पत्र में आरोप लगाया कि गांव के एक युवक है। जो मांस-मदिरा का
Source link