अजब गजब

Meet Indias richest jeweller who own more than five Rolls Royce – News18 हिंदी

नई दिल्ली. कल्याण ज्वैलर्स भारत में एक पॉपुलर ज्वैलरी ब्रांड है. इस ब्रांड का विज्ञापन बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन करते हैं. इस कंपनी के मालिक हैं टी एस कल्याणरमन. अक्सर इनकी लग्जरी लाइफस्टाइल सुर्खियों में बनी रहती है. फोर्ब्स के मुताबिक, ये देश के सबसे अमीर ज्वैलर्स में से एक हैं. टी एस कल्याणरमन ने हाल ही में एक ही दिन में 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की तीन Rolls-Royce Cullinan SUVs को खरीदा था. इससे इनकी कारों की दीवानगी को भी समझा जा सकता है. साथ ही बचपन से ही इन्होंने बिजनेस करना सीख लिया था.

Instagram पर शेयर किए गए एक वीडियो के मुताबिक टीएस कल्याणरमन ने एक ब्लैक बैज और दो रेगुलर Rolls-Royce Cullinan एसयूवी खरीदी है. रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज मैग्मा रेड कलर में है, जबकि बाकी दो कारें मिडनाइट सफायर और डायमंड ब्लैक शेड में हैं. टीएस कल्याणरमन को लग्जरी कारों का शौक है और उनके पास पहले से ही तीन रोल्स-रॉयस कारें हैं. इनमें एक Rolls-Royce Phantom Series I और दो फैंटम सीरीज II मॉडल शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: 30 रुपये ने खोली किस्‍मत, चायवाला बन गया करोड़पति, अमीर बनते ही पहुंच गया थाने, पर क्‍यों?

खुद का है जेट और हेलिकॉप्टर
छह बेहद महंगी रोल्स-रॉयस कारों के अलावा, कल्याणरमन के पास एक निजी जेट और एक हेलिकॉप्टर भी है. उनके पास Embraer Legacy 650 है, जिसकी कीमत 178 करोड़ रुपये है. कल्याणरमन के पास Bell 427 हेलीकॉप्टर भी है. इस हेलीकॉप्टर की कीमत करीब 48 करोड़ रुपये है.

कल्याणरमन ने 30 शोरूम के साथ संयुक्त अरब अमीरात, कतर, कुवैत और ओमान सहित कुछ देशों में अपने व्यवसाय का विस्तार किया है. कल्याणरमन ने अपनी यात्रा 12 साल की उम्र में शुरू की जब उनके पिता ने उन्हें बिजनेस सिखाना शुरू किया. कल्याणरमन मौजूदा वक्त में भारत के सबसे बड़े रिटेल ज्वैलरी स्टोर्स में से एक के मालिक हैं. कल्याण ज्वैलर्स का पहला स्टोर 1993 में लॉन्च किया गया था.

केरल के एक छोटे से शहर से, कल्याणरमन का बिजनेस एम्पायर 17,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के मार्केट कैप तक बढ़ गया है. फोर्ब्स के मुताबिक, टीएस कल्याणरमन अब लगभग 2.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कुल संपत्ति के साथ भारत के सबसे धनी जौहरी के रूप में जाने जाते हैं.

Tags: Business news, Gold jewelery merchant, Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!