मध्यप्रदेश
During the Mushaira, there was a dispute among the spectators, police used force, the municipality had organized the fair after the conclusion of the fair. | मुशायरे के आयोजन में हंगामा: एक दूसरे पर फेंकी कुर्सियां, पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया – Khargone News

- Hindi News
- Local
- Mp
- Khargone
- During The Mushaira, There Was A Dispute Among The Spectators, Police Used Force, The Municipality Had Organized The Fair After The Conclusion Of The Fair.
खरगोन2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खरगोन में नपा की ओर से आयोजित मुशायरे में जमकर हंगामा हो गया। घटना शुक्रवार देर रात 10.50 बजे की है। हंगामे के दौरान भीड़ में कुर्सीयां फेंकी गई। बताया जा रहा है कि नवग्रह मेला समापन अवसर पर मुशायरे का आयोजन हुआ था। इसी दौरान दर्शकों के आपसी वाद-विवाद के बाद हंगामा हुआ था। हंगामे के वक्त मुस्लिम जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
कुर्सी फेंके जाने के बाद मौजूद पुलिसकर्मियों ने भीड़ को
Source link