अजब गजब

एक लड़का, जो मध्यवर्गीय से बना अरबपति, ₹25,000 शुरू हुआ सफर ₹12,000 करोड़ पर पहुंचा

हाइलाइट्स

ये कहानी है एक मध्यम वर्ग के युवा लड़के की.
जिसने अपने दम करोड़ों का बिजनेस खड़ा कर दिया.
कुछ ऐसा है इनका अरबपति बनने तक का सफर.

नई दिल्ली. जब आम आदमी सफलता की इबारत लिखता है, तो उसके पीछे की कहानी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन जाती है. कुछ लोगों का मानना होता है कि एक उद्यमी होने के लिए पैदाइशी प्रतिभा की जरूरत होती है, जबकि कुछ का मानना है कि कड़ी मेहनत और समर्पण से सबकुछ हासिल किया जा सकता है. आज हम जिसके बारे में बात कर रहे हैं उन्होंने कई धारणाओं को तोड़ा ही नहीं बल्कि नए क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई और बिजनेस के नए मॉडल भी खड़े किए. इन सबका एक उदारहण है टाइटन के संस्थापक और सीईओ, भाविन तुराखिया (Founder and CEO of Titan, Bhavin Turakhia).

भाविन तुराखिया ने ये साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत, समर्पण, दृण निश्चय किस्मत बदल सकती है. एक मध्यम वर्ग के युवा लड़के को एक बहु अरब डॉलर की कंपनी का मालिक बना सकती है. तो चलिए जानते है भाविन तुराखिया का मध्यवर्गीय लड़के से अरबपति बनने तक का सफर.

ये भी पढ़ें: Mutual Fund: तीन साल में 10,000 की SIP से तैयार करें 10 लाख से ज्यादा का फंड, जानिए सभी डिटेल्स

टॉप अमीर भारतीयों में शामिल हुए दोनों भाई
भाविन का जन्म मुंबई में एक मध्यमवर्गीय जैन परिवार में हुआ था. भाविन ने अपनी स्कूली शिक्षा आर्य विद्या मंदिर, बांद्रा में की और फिर साइंस में आगे बढ़ने के डीजी रूपारेल कॉलेज गए लेकिन जल्द ही पढ़ाई छोड़ दी. बाद में उन्होंने सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से वाणिज्य में स्नातक की डिग्री पूरी की. फोर्ब्स के अनुसार, 2019 में भाविन तुरखिया को 12,623 रुपये की कुल संपत्ति के साथ सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट में शामिल किया गया था.

कुछ इस तरह शुरू हुआ करियर
भाविन ने अपना पहला टेक वेंचर भाई दिव्यांक के साथ 1998 में महज 25,000 रुपये से शुरू किया था. 2014 में उन्होंने इस कंपनी का बिगरॉक, लॉजिकबॉक्सेज और रीसेलर क्लब जैसा वेब प्रेजेंस बिजनस नैस्डैक पर लिस्टेड एंड्योरेंस ग्रुप को 16 करोड़ डॉलर में बेचा था. दोनों भाइयों ने कुल पांच कंपनियों को बेचकर 1 अरब डॉलर से ज्यादा का रिटर्न हासिल किया, फिर भी ज्यादा लोगों की नजरों में नहीं आए.

फिर सफलता के गाड़े झंडे
मुंबई से ताल्लुक रखने वाले तुराखिया ब्रदर्स ने गेमिंग बिज़नेस से अपनी कंपनी की शुरुआत की और फिर वेब होस्टिंग, ऑनलाइन एडवरटाइजिंग और ऐप की दुनिया में कामयाबी हासिल की. भारत के साथ साथ इनकी कंपनी अमरीका और संयुक्त अरब अमीरात से चलाई जाती है. जुलाई 2019 में, भाविन के बैंकिंग टेक उद्यम ज़ेटा को सोडेक्सो से 2,400 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्राप्त हुआ. अगस्त 2021 में, भाविन द्वारा स्थापित उनकी पेशेवर ईमेल सेवा में ऑटोमेटिक से 245 करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त हुआ, जिसमें टाइटन का मूल्यांकन 245 करोड़ रुपये था.

Tags: Business news in hindi, Success Story, Successful business leaders, Successful businesswoman


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!