मध्यप्रदेश
FIR lodged against employee leader | कर्मचारी नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज: निगम में पदस्थ उपयंत्री के साथ की थी मारपीट, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी – Jabalpur News

जबलपुर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जबलपुर नगर निगम में पदस्थ उपयंत्री की शिकायत पर ओमती थाना पुलिस ने कर्मचारी नेता के खिलाफ मारपीट और शासकीय काम में बाधा डालने की एफआईआर दर्ज की है। मामला 28 फरवरी का है, जब उपयंत्री यशवंत सोनी अपने ऑफिस में बैठकर काम कर रहे थे, उसी दौरान कर्मचारी नेता राम दुबे आए और काम का दबाव बनाने लगे। उपयंत्री ने राम दुबे के द्वारा दिए गए दस्तावेजों में कमी बताई, जिससे कि वो भड़क गए और अपने दो साथियों के साथ मिलकर ऑफिस के भीतर ही उपयंत्री की जमकर पिटाई की। मारपीट करने के बाद धमकी देते हुए राम दुबे वहां से चले गए। उपयंत्री की शिकायत पर ओमती थाना पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक 28 फरवरी की दोपहर को उपयंत्री यशवंत सोनी
Source link