मध्यप्रदेश
All India Virat Kavi Sammelan | अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन: हजार दे बहन लाड़ली को खर्चों चलवायों- अल्हड़ राऊ में सजी ठहाकों की महफिल मध्यरात्रि तक जमी रही, कवियों ने प्रस्तुत की रचनाएं – Indore News

इंदौर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गुरुवार का दिन राऊ की जनता के लिए ठहाकों व गुदगुदाने वाला रहा। शाम को स्टेशन रोड़ पर सजी ठहाकों की महफिल में जाने-माने कवियों ने जब अपनी रचनाओं को प्रस्तुत किया तो हर कोई श्रोता ठहाका मारते हुए दिखा। कवि सम्मेलन प्रारंभ के पूर्व श्रीमान-श्रीमति फेम एवं जाने-माने टीवी व फिल्म कलाकार राकेश बेदी को साहित्य गौरव सम्मान से नवाजा गया। ठहाकों की इस महफिल में आम से लेकर खास व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

मंच पर विराजमान कवि और कवयित्री।
मैंने दही बिलोयो माखन मोहन ने खायो, सखी री मेरो मोहन राज
Source link