Indore children attacked with knives in dispute | इंदौर में बच्चों के विवाद में चाकू से हमला: पिता का कान काट डाला;16 साल की बेटी और बेटा भी घायल – Indore News

इंदौर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर के खजराना में गुरूवार रात पड़ोसी ने एक परिवार पर हमला कर दिया। जिसमें पिता ओर एक बेटी ओर बेटे को गंभीर चोटे आई है। तीनों को उपचार के लिये एमवाय अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। खजराना पुलिस के मुताबिक इरशाद(32)पुत्र हमीद खान उसका बेटी सानिया(15) बेटा सोनू(16) को गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां हमले में इरशादी का कान कट गया। जिसे अापरेशन के बाद डॉक्टरो ने जोड़ा वही बेटी के सिर ओर बेटे के हाथ में गंभीर चोटे आई है। पुलिस ने रात में ही आरोपी समद को इस मामले में गिरफतार किया है। इरशाद ने बताया कि उनका छोटा बेटा शादाब घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान समद का बेटा वहां साइकिल चला रहा था। साइकिल का टल्ला लगने से बेटा शादाब सड़क पर गिर गया। इसके चलते पत्नी घर गई ओर बेटे को डांटा वही समद की बेटी को भाई काे समझाने का कहकर घर आ गई। कुछ देर बाद समद घर आया। वह घर से अपशब्द कहते हुए पत्नी को बुरा भला कहने लगा। मालिक मालिक ओर आसपास के लोगो ने उसे समझाकर अंदर कर दिया। कुछ देर में छुरा लेकर फिर निकला। उसने बाहर आते ही बेटी सानिया के सिर पर छुरे से वार कर दिया। बेटी की चीख सुनकर पिता इरशाद बाहर आए तो उनके सिर पर भी हमला किया। जिसमें कान कटकर लटक गया। कुछ हिस्सा मौके पर ही गिर गया। वही छोटा बेटा सोनू बचाव करने पहुंचा तो उसके हाथ पर भी वार कर दिया। इसके बाद आरोपी को लोगो ने पकड़ा तो उसने उन पर भी हमला करने की कोशिश की। इसके बाद वह घर की तरफ भाग गया। बाद में गंभीर हालत में सभी को एमवाय अस्पताल लेकर अाया गया। पुलिस ने इस मामले में अंग भंग की धाराओं सहित गंभीर मामले में प्रकरण दर्ज किया है। इरशाद की हालत गंभीर बनी हुई है।
Source link