मध्यप्रदेश
PM Modi in Ratlam on 4th November; Will hold 15 meetings in MP till elections | 4 नवंबर को पीएम मोदी रतलाम में; चुनाव तक मप्र में 15 सभाएं करेंगे

भोपाल2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Qर 4 नवंबर को रतलाम में सभा करेंगे। मप्र में प्रधानमंत्री का पहला अधिकारिक चुनावी दौरा होगा। एक नवंबर से मतदान तक पीएम की प्रदेश में 15 सभाएं होनी हैं। रतलाम-झाबुआ आदिवासी इलाका है। पिछले चुनाव में रतलाम -झाबुआ और मंदसौर की 16 सीट में से 10 भाजपा, 6 कांग्रेस ने जीती। इसी तरह, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी 4 नवंबर को बालाघाट-डिंडोरी में सभा करेंगे। पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 8 नवंबर को इंदौर-देवास आैर 9 नवंबर को रीवा में सभा करेंगी।
Source link