मध्यप्रदेश
Case of death of accused in custody | कस्टडी में आरोपी की मौत का मामला: बदमाश ने भागकर दोस्त के घर लगाई थी फांसी, पुलिस कर्मियों सहित 6 दोष मुक्त – Gwalior News

[ad_1]
ग्वालियर26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

न्यायालय से दोष मुक्त होने के बाद अधिवक्ता के साथ खड़े पुलिसकर्मी
ग्वालियर के जिला एवं शस्त्र न्यायालय ने सात साल पुराने पुलिस कस्टडी में आरोपी के मौत के मामले में आरोपी बने चार पुलिस कर्मियों और दो गवाहों को दोषमुक्त कर दिया है, आरोपी उस समय फरार हो गया था जब पुलिस ने उसे डकैती के एक मामले में गिरफ्तार किया था और उसने थाने से भागकर अपने दोस्त के कमरे पर फांसी लगा ली थी, मृतक के परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने उसकी हत्या कर शव को लटकाकर सुसाइड का मामला बना दिया है।
आरोपी ने पुलिस कस्टडी से फरार होकर की थी फांसी लगाकर
Source link