एक आइडिया ने बदल दी जिंदगी…स्कूल ड्रॉप आउट ये लड़का रोज कमा रहा 5 हजार रुपये

Agency:Local18
Last Updated:
Framing business: गोदावरीखानी के श्रवण ने अपने परिवार की जिम्मेदारियों को संभालते हुए फ्रेम निर्माण व्यवसाय शुरू किया. उन्होंने कठिनाईयों के बावजूद सफलता पाई और अब प्रतिदिन 5,000 रुपये तक का कारोबार कर रहे हैं.
फोटो फ्रेम्स बिजनेस
आजकल की डिजिटल दुनिया में तस्वीरों का अपना एक खास स्थान है. हर किसी के पास मोबाइल फोन है, और हम अपनी प्यारी यादों को कैमरे में कैद करते रहते हैं. इन तस्वीरों को फ्रेम में लगाकर घर की दीवारों पर सजाना एक पुरानी परंपरा बन गई है. इससे न केवल घरों की सुंदरता बढ़ती है, बल्कि हमारी यादें भी हमेशा ताजा रहती हैं. इसी ट्रेंड के साथ जुड़ा हुआ एक दिलचस्प और प्रेरणादायक कहानी है, जो पेड्डापल्ली जिले के गोदावरीखानी के एक युवक, श्रवण की है.
पारिवारिक संकट से सशक्त सफलता तक की यात्रा
श्रवण का जीवन बहुत ही संघर्षपूर्ण था. जब वह केवल 14 साल के थे, तब उनके पिता की बीमारी से मृत्यु हो गई. इस दुखद घटना ने उनके जीवन की दिशा बदल दी. पारिवारिक जिम्मेदारियों का बोझ उठाने के लिए श्रवण ने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी. जीवन की कठिनाइयों से लड़ते हुए उन्होंने 8 साल तक एक फ्रेम बनाने वाली दुकान में काम किया, जहां उन्हें केवल 1,500 रुपये प्रति माह वेतन मिलता था. इस कठिन समय में श्रवण ने जीवन की कई कठिनाइयों का सामना किया और कई महत्वपूर्ण अनुभव हासिल किए.
फ्रेम बनाने का व्यवसाय शुरू किया
श्रम और अनुभव के साथ श्रवण ने एक नया कदम उठाया. उन्होंने फोटो फ्रेम बनाने का व्यवसाय शुरू किया. यह व्यवसाय उनके लिए एक नए अवसर के रूप में सामने आया. श्रवण ने बताया कि वह प्रतिदिन 5,000 रुपये तक का कारोबार करते हैं. उनके द्वारा बनाई गई तस्वीरें और फ्रेम न केवल सुंदर होते हैं, बल्कि उनके ग्राहक भी बहुत खुश रहते हैं. फ्रेम बनाने के लिए वह लकड़ी, प्लाईवुड और कांच जैसे सामग्री का उपयोग करते हैं. फोटो के आकार के अनुसार इन्हें काटकर फिर फ्रेम में लगाया जाता है, और फ्रेम बनाने के बाद एक लॉक का भी इस्तेमाल किया जाता है.
विभिन्न प्रकार के फ्रेम और उनके दाम
श्रवण के बनाए गए फ्रेम की कीमत 300 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक होती है, जो ग्राहक की पसंद और फोटो के आकार पर निर्भर करती है. इस व्यवसाय में उन्होंने न केवल अच्छा मुनाफा कमाया है, बल्कि स्थानीय लोगों के बीच एक अच्छी पहचान भी बनाई है. श्रवण के फ्रेम इतने आकर्षक और टिकाऊ होते हैं कि लोग उन्हें अपने घरों में सजाने के लिए तैयार रहते हैं. वे इन्हें अपने दोस्तों तक भी पहुंचाते हैं, जिससे उनका कारोबार और भी बढ़ रहा है.
रवि फ्रेम्स शॉप पर ऑर्डर करें
अगर आप भी अपनी तस्वीरों को फ्रेम में बदलकर घर की दीवारों की शोभा बढ़ाना चाहते हैं, तो आप श्रवण के द्वारा स्थापित “रवि फ्रेम्स शॉप” से ऑर्डर कर सकते हैं. यह शॉप लक्ष्मी नगर, गोदावरीखानी में सूर्या अस्पताल के सामने स्थित है. यहां से आप अपनी पसंद का फ्रेम बनवा सकते हैं, और वह आपके घर तक पहुंचा दिया जाएगा. आप उनसे फोन पर भी संपर्क कर सकते हैं. उनका संपर्क नंबर है 6300412395.
February 13, 2025, 13:54 IST
Source link