इस IPO पर निवेशक लट्टू, ग्रे मार्केट से मिल रहे 100% मुनाफे का संकेत, ब्रोकरेज भी दे रहे पैसा लगाने की सलाह

हाइलाइट्स
एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड इश्यू के एक लॉट में 100 शेयर है.
इस इश्यू को निवेशकों का जबरदस्त समर्थन दो दिन में मिला है.
एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग 5 मार्च को होगी.
नई दिल्ली. ईवी चार्जर बनाने वाली कंपनी एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (Exicom Tele Systems IPO) को निवेशकों का जबरदस्त समर्थन मिला है. 27 फरवरी को पहले दिन ही यह आईपीओ पूरी तरह भर गया था. कल यानी बुधवार को दूसरे दिन यह इश्यू 27 गुना सब्सक्राइब हुआ. आज यानी गुरुवार को सुबह 10:30 बजे तक एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड आईपीओ 30.60 फीसदी भर चुका था. आज इस इश्यू के शेयरों के लिए बोली लगाने का आखिरी दिन है. ग्रे मार्केट में आईपीओ के शेयर 100 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम (Exicom Tele Systems IPO GMP Today) पर ट्रेड कर रहे हैं.
एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड आईपीओ की रिटेल निवेशकों की श्रेणी को 71.61 गुना अभिदान मिला है जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित खंड 64.59 गुना सब्सक्राइब हुआ है. पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) का हिस्सा 4.49 गुना भर चुका है. आईपीओ के तहत 329 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं. इसके अलावा इसमें 100 करोड़ रुपये की 70.42 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) की गई है.
135-142 रुपये है प्राइस बैंड
एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स ने अपने सार्वजनिक प्रस्ताव के लिए 135-142 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है और इन्वेस्टर एक लॉट में 100 शेयरों के लिए और उसके बाद इसके गुणांक में शेयरों में बोली लगा सकते हैं.शेयरों के अलॉटमेंट को 1 मार्च शुक्रवार को अंतिम रूप दिया जाएगा. डीमैट खातों में शेयरों के रिफंड और हस्तांतरण की शुरुआत 4 मार्च सोमवार को होने की उम्मीद है. स्टॉक की लिस्टिंग 5 मार्च को होने की उम्मीद है.
दोगुने से ज्यादा जीएमपी
ग्रे मार्केट में एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स आईपीओ के अनलिस्टेड शेयर धूम मचा रहे हैं. आईपीओ वॉच के अनुसार, आज इस आईपीओ के शेयर 179 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. इसका मतलब है कि इश्यू में पैसा लगाने वालों को 120 फीसदी लिस्टिंग गेन मिल सकता है. हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि अगर किसी आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हों तो उसकी शेयर बाजार में लिस्टिंग भी प्रीमियम पर ही हो.
ब्रोकरेज ने दी पैसा लगाने की सलाह
लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेहता इक्विटीज के रिसर्च एनालिस्ट राजन शिंदे ने एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स आईपीओ को ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है. शिंदे का कहना है कि ईवी चार्जर निर्माण में जल्द एंट्री और ऑटोमोटिव ओईएम्स और चार्जिंग स्टेशन ऑपरेर्ट्स के साथ रणनीतिक भागीदारी के कारण कंपनी मार्केट लीडर की पोजिशन में आ गई है.
केजरीवाल रिसर्च एंड इनवेस्टमेंट सर्विसेज के फाउंडर अरूण केजरीवाल को भी एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स आईपीओ के जबरदस्त लिस्टिंग गेन देने की उम्मीद है. केजरीवाल का कहना है कि इस इश्यू को निवेशकों का जबरदस्त समर्थन मिला है. हालांकि, रिटेल निवेशक के लिए कंपनी का बिजनेस मॉडल को समझना कठिन है. लेकिन, फिर भी लिस्टिंग गेन के लिए इस इश्यू में उसे पैसा लगाना चाहिए.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: Business news in hindi, IPO, Money Making Tips, Stock market
FIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 11:32 IST
Source link