WI vs IND: पहले टेस्ट के तीसरे दिन हो सकता था बड़ा बवाल, ईशान किशन ने दिलाई बेयरस्टो कांड की याद, देखें Video | how ishan kishan attempted delayed stumpings of jason holder

Cricket
oi-Sohit Kumar
West
Indies
vs
India:
भारत
ने
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
दो
मैचों
की
टेस्ट
सीरीज
में
1-0
से
बढ़त
हासिल
कर
ली
है।
दोनों
टीमों
के
बीच
सीरीज
का
दूसरा
मुकाबला
20
जुलाई
से
त्रिनिदाद
में
खेला
जाएगा।
इस
बीच
पहले
टेस्ट
के
तीसरे
दिन
का
एक
वीडियो
तेजी
से
वायरल
हो
रहा
है,
जिसमें
ईशान
किशन
के
एक
प्रयास
ने
दूसरे
एशेज
टेस्ट
में
जॉनी
बेयरस्टो
विवाद
की
याद
दिला
दी।
ईशान
किशन
ने
याद
दिलाया
बेयरस्टो
विवाद
दरअसल,
एशेज
सीरीज
के
लॉर्ड्स
टेस्ट
की
घटना
भला
कौन
भूल
सकता
है।
जहां
जॉनी
बेयरस्टो
का
विवादित
स्टंपिंग
काफी
सुर्खियों
में
रहा।
इंग्लैंड
के
बल्लेबाज
को
लॉर्ड्स
में
ऑस्ट्रेलियाई
विकेटकीपर
एलेक्स
कैरी
ने
स्टंप
आउट
कर
दिया
था,
इसके
बाद
खेल
के
नियम
को
लेकर
काफी
चर्चा
हुई।

जेसन
होल्डर
को
बोल्ड
स्टंपिंग
करने
का
किया
प्रयास
शुक्रवार
को
डोमिनिका
में
भारत
और
वेस्टइंडीज
के
बीच
पहले
टेस्ट
के
तीसरे
दिन
लगभग
ऐसी
ही
स्थिति
पैदा
हुई।
टेस्ट
क्रिकेट
में
डेब्यू
कर
रहे
विकेटकीपर
ईशान
किशन
ने
रवींद्र
जड़ेजा
की
गेंद
पर
जेसन
होल्डर
को
बोल्ड
स्टंपिंग
करने
का
प्रयास
किया।
हालांकि,
बेयरस्टो
आउट
होने
से
बच
गए।
वीडियो
में
देखा
जा
सकता
है
कि
भारतीय
विकेटकीपर
ईशान
किशन
ने
वेस्टइंडीज
के
ऑलराउंडर
जेसन
होल्डर
के
खिलाफ
देरी
से
स्टंपिंग
का
प्रयास
किया।
यह
घटना
दिन
के
तीसरे
सेशन
के
दौरान
की
है।
जडेजा
के
ओवर
की
आखिरी
गेंद
डालने
के
बाद,
किशन
ने
गेंद
को
स्टंप
पर
मारने
की
कोशिश
की,
इसके
लिए
वह
कुछ
देर
के
लिए
रुके।
इस
बीच,
होल्डर
ने
गेंद
चूकने
के
कुछ
देर
के
लिए
अपना
पैर
हवा
में
उठा
लिया।
—
Nihari
Korma
(@NihariVsKorma)
July
15,
2023
जब
होल्डर
का
पैर
हवा
में
था
तो
किशन
ने
तुरंत
स्टंप
तोड़
दिया
और
स्टंपिंग
की
अपील
की।
अंपायरों
ने
उनकी
अपील
पर
विचार
नहीं
किया
क्योंकि
तब
तक
गेंद
को
डेड
मान
लिया
गया
था।
इसके
बाद
वेस्टइंडीज
ने
बिना
कोई
संघर्ष
किए
चुपचाप
आत्मसमर्पण
कर
दिया
और
दिन
के
अंतिम
सत्र
में
अपनी
दूसरी
पारी
में
130
रन
पर
सस्ते
में
आउट
हो
गई।
English summary
how ishan kishan attempted delayed stumpings of jason holder