स्पोर्ट्स/फिल्मी

WI vs IND: पहले टेस्ट के तीसरे दिन हो सकता था बड़ा बवाल, ईशान किशन ने दिलाई बेयरस्टो कांड की याद, देखें Video | how ishan kishan attempted delayed stumpings of jason holder

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News


West
Indies
vs
India:

भारत
ने
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
दो
मैचों
की
टेस्ट
सीरीज
में
1-0
से
बढ़त
हासिल
कर
ली
है।
दोनों
टीमों
के
बीच
सीरीज
का
दूसरा
मुकाबला
20
जुलाई
से
त्रिनिदाद
में
खेला
जाएगा।
इस
बीच
पहले
टेस्ट
के
तीसरे
दिन
का
एक
वीडियो
तेजी
से
वायरल
हो
रहा
है,
जिसमें
ईशान
किशन
के
एक
प्रयास
ने
दूसरे
एशेज
टेस्ट
में
जॉनी
बेयरस्टो
विवाद
की
याद
दिला
दी।


ईशान
किशन
ने
याद
दिलाया
बेयरस्टो
विवाद


दरअसल,
एशेज
सीरीज
के
लॉर्ड्स
टेस्ट
की
घटना
भला
कौन
भूल
सकता
है।
जहां
जॉनी
बेयरस्टो
का
विवादित
स्टंपिंग
काफी
सुर्खियों
में
रहा।
इंग्लैंड
के
बल्लेबाज
को
लॉर्ड्स
में
ऑस्ट्रेलियाई
विकेटकीपर
एलेक्स
कैरी
ने
स्टंप
आउट
कर
दिया
था,
इसके
बाद
खेल
के
नियम
को
लेकर
काफी
चर्चा
हुई।

West Indies vs India


जेसन
होल्डर
को
बोल्ड
स्टंपिंग
करने
का
किया
प्रयास


शुक्रवार
को
डोमिनिका
में
भारत
और
वेस्टइंडीज
के
बीच
पहले
टेस्ट
के
तीसरे
दिन
लगभग
ऐसी
ही
स्थिति
पैदा
हुई।
टेस्ट
क्रिकेट
में
डेब्यू
कर
रहे
विकेटकीपर
ईशान
किशन
ने
रवींद्र
जड़ेजा
की
गेंद
पर
जेसन
होल्डर
को
बोल्ड
स्टंपिंग
करने
का
प्रयास
किया।
हालांकि,
बेयरस्टो
आउट
होने
से
बच
गए।

वीडियो
में
देखा
जा
सकता
है
कि
भारतीय
विकेटकीपर
ईशान
किशन
ने
वेस्टइंडीज
के
ऑलराउंडर
जेसन
होल्डर
के
खिलाफ
देरी
से
स्टंपिंग
का
प्रयास
किया।
यह
घटना
दिन
के
तीसरे
सेशन
के
दौरान
की
है।
जडेजा
के
ओवर
की
आखिरी
गेंद
डालने
के
बाद,
किशन
ने
गेंद
को
स्टंप
पर
मारने
की
कोशिश
की,
इसके
लिए
वह
कुछ
देर
के
लिए
रुके।
इस
बीच,
होल्डर
ने
गेंद
चूकने
के
कुछ
देर
के
लिए
अपना
पैर
हवा
में
उठा
लिया।


ये
भी
पढ़ें-
WI
vs
IND:
कुलदीप
यादव
को
भारतीय
टेस्ट
में
मिलनी
चाहिए
जगह,
अनिल
कुंबले
ने
गिनाईं
गेंदबाज
की
खूबियां

जब
होल्डर
का
पैर
हवा
में
था
तो
किशन
ने
तुरंत
स्टंप
तोड़
दिया
और
स्टंपिंग
की
अपील
की।
अंपायरों
ने
उनकी
अपील
पर
विचार
नहीं
किया
क्योंकि
तब
तक
गेंद
को
डेड
मान
लिया
गया
था।
इसके
बाद
वेस्टइंडीज
ने
बिना
कोई
संघर्ष
किए
चुपचाप
आत्मसमर्पण
कर
दिया
और
दिन
के
अंतिम
सत्र
में
अपनी
दूसरी
पारी
में
130
रन
पर
सस्ते
में
आउट
हो
गई।

English summary

how ishan kishan attempted delayed stumpings of jason holder




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!