Challan filed against former regional commissioner of EPFO | EPFO के पूर्व क्षेत्रीय आयुक्त के खिलाफ चालान पेश: 5 लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए थे, EOW ने 400 पेज का चालान कोर्ट में पेश किया – Sagar News

सागर45 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ईओडब्ल्यू की टीम ने कोर्ट पहुंचकर चालान पेश किया।
सागर में पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए इपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) सागर के पूर्व क्षेत्रीय आयुक्त के खिलाफ दर्ज मामले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने न्यायायल में चालान पेश कर दिया है। इओडब्ल्यू के निरीक्षक जबलपुर सवर्णजीत सिंह धामी और निरीक्षक सागर उमा आर्य ने स्टाफ के साथ न्यायालय पहुंचकर विशेष न्यायालय, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सागर न्यायाधीश आलोक मिश्रा की कोर्ट में करीब 400 पेज का चालान प्रस्तुत किया है। पूर्व में यह बात सामने आई थी कि एफएसएल से जांच रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण लंबे समय से चालान अटका था। रिपोर्ट मिलने के बाद इओडब्ल्यू ने अपनी विवेचना पूरी की और जुटाए गए साक्ष्यों के साथ चालान पेश कर दिया। मामले के आरोपी पूर्व क्षेत्रीय आयुक्त सतीश कुमार फिलहाल जमानत पर हैं। लेकिन यह माना जा रहा है कि चालान पेश होने की सूचना इपीएफओ के हैड ऑफिस पहुंचने के बाद सतीश कुमार का निलंबन तय है।
दरअसल, इपीएफओ क्षेत्रीय आयुक्त सतीश कुमार द्वारा रिश्वत
Source link