Action against illegal transportation of ballast | गिट्टी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई: खनिज विभाग ने डंपर और ट्रैक्टर जब्त किया – Barwani News

रेत, मुरुम और गिट्टी का अवैध रुप से उत्खनन और परिवहन हो रहा है। खनिज विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई किए जाने के बावजूद इस पर रोक नहीं लग पा रही है। खनिज विभाग ने एक बार फिर अवैध परिवहन पर कार्रवाई करते हुए गिट्टी का अवैध रुप से परिवहन होने पर डंपर और ट
.
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग के निर्देशन में खनिज विभाग के अधिकारियों ने खेतिया क्षेत्र में अवैध खनिज परिवहन की आकस्मिक जांच की। इस दौरान एक डंपर गिट्टी का अवैध परिवहन करते मिला, जिसे जब्त कर खेतिया थाने की सुरक्षा में खड़ा किया गया है।
वहीं पलसूद क्षेत्र में भी खनिज विभाग द्वारा की गई जांच में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली गिट्टी का अवैध परिवहन करते पाई गई, जिस पर ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर पलसूद थाने की सुरक्षा में खड़ा किया गया है।इससे चार दिन पहले भी खनिज विभाग ने ठीकरी क्षेत्र के दवाना तथा पलसूद में कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी मशीन और 7 ट्रैक्टर जब्त किए थे। इन दोनों ही स्थानों पर जेसीबी मशीन और ट्रैक्टरों के माध्यम से मुरुम का अवैध रूप से उत्खनन और परिवहन किया जा रहा था।
Source link