Employees of the prison department are angry due to non-payment of salary | वेतन न मिलने से जेल विभाग के कर्मचारी नाराज: श्रमायुक्त के आदेश के बाद भी नहीं जागा विभाग, कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी – Bhopal News

जेल विभाग में पदस्थ आउट सोर्स तकनीकी सुपरवाइजरों को 6 माह से वेतन नही मिला है। जिससे कर्मचारियों में भारी असंतोष है, नाराज कर्मचारियों ने जल्द वेतन न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
.
आउट सोर्स कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष अनिल वाजपेयी एवं महासचिव अरुण वर्मा ने बताया कि श्रमायुक्त इंदौर के आदेश के बाद भी जेल विभाग के आउट सोर्स के तकनीकी सुपरवाइजरों को विगत 6 माह से वेतन का भुगतान नही किया गया है, जिसकी वजह से कर्मचारी आर्थिक तंगी झेल रहे है। कर्मचारियों द्वारा बार बार निवेदन करने के बाद भी वेतन का भुगतान नही किया जा रहा है, जो कि किसी भी दृष्टि से उचित एवं न्यायसंगत नही है।
अत: आउट सोर्स महासंघ के प्रांताध्यक्ष एवं महासचिव ने जेल प्रशासन विभाग से अनुरोध किया है कि जेल विभाग के आउट सोर्स तकनीकी सुपरवाइजरों को तत्काल वेतन का भुगतान किया जाये अन्यथा कर्मचारी धरना प्रदर्शन और आंदोलन करेंगे।
Source link