स्पोर्ट्स/फिल्मी

RCB vs KKR: फाफ डू प्लेसी कब करेंगे आरसीबी की कप्तानी, विराट कोहली का बड़ा खुलासा | IPL 2023 RCB vs KKR When will faf du plessis captaining again reveals virat kohli

RCB vs KKR: लगातार तीसरे मैच में आरसीबी के लिए विराट कोहली बतौर कप्तान मैदान पर उतरे हैं। कोहली ने डू प्लेसी की वापसी को लेकर बयान दिया।

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News
Faf and Kohli


RCB
vs
KKR
:
फाफ
डू
प्लेसी
लगातार
तीसरे
मुकाबले
में
आरसीबी
की
कप्तानी
नहीं
कर
रहे
हैं।
पिछले
दो
मैचों
में
विराट
कोहली
टीम
के
कप्तान
थे।
अब
केकेआर
के
खिलाफ
मैच
में
एक
बार
फिर
से
विराट
कोहली
को
ही
कप्तान
के
तौर
पर
देखा
गया
है।
टॉस
के
लिए
कोहली
आए।

कोहली
पिछले
दो
मैचों
में
टीम
को
जीत
दिलाने
में
सफल
रहे
थे।
ऐसे
में
उनको
एक
बार
फिर
से
कप्तानी
सौंपी
गई।
विराट
कोहली
ने
टॉस
के
समय
कहा
कि
मुझे
स्टैंड-इन
कप्तानी
करने
की
आदत
नहीं
है।
उनका
कहना
सही
था
क्योंकि
वह
आरसीबी
के
फुल
टाइम
कप्तान
हुआ
करते
थे।

कोहली
ने
कहा
कि
इस
मैच
में
फाफ
डू
प्लेसी
इम्पैक्ट
प्लेयर
के
रूप
में
ही
खेलेंगे
लेकिन
अगले
मैच
से
वह
वापस
बतौर
कप्तान

जाएंगे।
कोहली
ने
कहा
कि
अब
तक
मज़ा
आया
है
क्योंकि
टीम
अच्छा
खेली
है।
टॉस
जीतने
के
बाद
कोहली
ने
कहा
कि
शाम
का
मैच
है
और
चिन्नास्वामी
स्टेडियम
है।
गेंदबाजी
का
फैसला
लूंगा
और
इसमें
कुछ
सोचने
वाली
बात
नहीं
है।

श्रीलंका ने भी जवाब में आयरलैंड को धो डाला, तीसरा बल्लेबाज शतक के करीबश्रीलंका
ने
भी
जवाब
में
आयरलैंड
को
धो
डाला,
तीसरा
बल्लेबाज
शतक
के
करीब

उधर
केकेआर
के
कप्तान
नितीश
राणा
ने
कहा
कि
टूर्नामेंट
का
दूसरा
हाफ
शुरू
हो
गया
है।
हमारे
लिए
अहम
गेम
है।
हमने
कुछ
अच्छा
क्रिकेट
खेला
और
खराब
भी
खेला।
अगर
हम
एक
साथ
होकर
खेलें,
तो
परिणाम
हमारे
पक्ष
में
ही
आएगा।
केकेआर
की
टीम
में
कुलवंत
खेजरोलिया
की
जगह
वैभव
अरोड़ा
आए
हैं।

उल्लेखनीय
है
कि
केकेआर
की
टीम
को
लगातर
पराजय
का
सामना
करना
पड़ा
है।
केकेआर
को
महज
दो
ही
मैचों
में
अब
तक
जीत
दर्ज
करने
का
मौका
मिला
है।
ऐसे
में
उनके
सामने
टूर्नामेंट
में
बने
रहने
की
भी
एक
बड़ी
चुनौती
रहेगी।
देखना
होगा
कि
केकेआर
का
प्रदर्शन
कैसा
रहेगा।

आरसीबी
कुछ
मैचों
में
हार
के
बाद
पिछले
दो
मैचों
में
लगातार
जीत
दर्ज
करने
में
सफल
रही
है।
आरसीबी
को
अब
तक
खेले
गए
7
मैचों
में
से
4
में
जीत
हासिल
हुई
है।
आरसीबी
का
प्रयास
यही
रहेगा
कि
इस
मैच
में
केकेआर
को
हराते
हुए
अंक
तालिका
में
छलांग
लगाई
जाए।

Recommended
Video

IPL
2023:
KKR
के
Rinku
Singh
से
5
Sixer
खाने
के
बाद
GT
के
Yash
Dayal
की
तबीयत
खराब
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

IPL 2023 RCB vs KKR When will faf du plessis captaining again reveals virat kohli




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!