Deadly attack on journalists late night in Misrod police station area | भोपाल में रिपोर्टिंग कर लौट रहे पत्रकार पर हमला: हमलावरों ने चाकू से किया वार, साथी को डंडो से मारा; होशंगाबाद रोड की घटना – Bhopal News

देर रात रिपोर्टिंग कर लौट रहे पत्रकार और उसके साथी पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना श्री राम कॉलोनी, नर्मदापुरम रोड की है। घायल विशेष कुमार ने बताया कि वह अपने साथी विजय के साथ बाइक से लौट रहे थे, तभी नर्मदापुरम रोड पर पहले से घात
.
जब वे साइड से निकलने की कोशिश करने लगे, तो हमलावरों ने उन्हें घेर लिया और उन पर हमला बोल दिया। विशेष ने बताया कि एक युवक ने अचानक उनके सिर पर चाकू से वार कर दिया, जबकि साथी विजय पर डंडे से हमला किया गया। हमलावरों ने दोनों को बाइक से खींचकर नीचे गिराया और बेरहमी से पीटा। हमले में विशेष के सिर से काफी खून बहा, जिससे वे बेहोश हो गए।
भीड़ जमा होते देख हमलावर मौके से फरार हो गए। उसी वक्त वहां से गुजर रहे विशेष के पड़ोसी ने उनके दोस्तों को सूचना दी और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
घायल बोला – पुलिस ने बताया मामूली झगड़ा
विशेष का आरोप है कि हमलावरों की मंशा उन्हें जान से मारने की थी, लेकिन पुलिस ने इस गंभीर घटना को सिर्फ एक ‘मामूली झगड़ा’ बताकर टाल दिया।
Source link