मध्यप्रदेश
Woman gave written warning to CM about self-immolation | महिला सरपंच ने दी आत्मदाह की लिखित चेतवानी: लिखा- 7 मार्च को मुख्यमंत्री निवास के सामने करूंगी आत्मदाह – Rewa News

रीवा4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रीवा के पिपरा ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव की आपसी रंजिश अब तूल पकड़ने लगी है। दरअसल सिरमौर के पिपरा पंचायत की महिला सरपंच आज शिकायती आवेदन लेकर रीवा एसपी कार्यालय पहुंची। जहां सरपंच अरुण कुमारी ने सचिव पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए 7 मार्च को भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री निवास के सामने परिवार सहित आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। महिला सरपंच का आरोप है कि पंचायत के सचिव संदीप द्विवेदी मुझे प्रताड़ित करते हैं और साथ ही मुझे पंचायत भवन के भीतर घुसने तक नहीं देते।
महिला ने एसपी कार्यालय पहुंचकर खुद को जान का खतरा भी बताया
Source link