मध्यप्रदेश
The groom’s horse of the initiate came out in Agar | आगर में दीक्षार्थी का वरघोड़ा निकला: बड़ी संख्या में दिगंबर जैन समाजजन हुए शामिल; जगह-जगह हुआ स्वागत – Agar Malwa News

आगर मालवा जिला मुख्यालय पर बुधवार को जावद निवासी निर्मल कुमार पाटनी की बैंड-बाजे के साथ बिनौली यात्रा निकाली। यात्रा बैजनाथ धाम काॅलोनी से शुरू हुई जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई विवेकानंद नगर स्थित दिगंबर जैन मंदिर पहुंची, जहां उसका समापन किया
.
यात्रा के दौरान मार्ग में समाजजनों ने मुनि दीक्षार्थी निर्मल कुमार पाटनी का श्रीफल और माला से सम्मान किया। इस दौरान बिनौली यात्रा में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। दीक्षार्थी के आगर निवासी भतीजे लोकेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 65 वर्षीय निर्मल कुमार पाटनी आने वाली 19 जनवरी 2025 को हुबली कर्नाटक में दिगंबर जैनाचार्य गुप्ती नदी महाराज की पावन निश्रा में मुनि दीक्षा प्राप्त करेंगे।
Source link