मध्यप्रदेश
Terror of stray cattle in Ratlam | रतलाम में आवारा मवेशियों का आतंक: बुजुर्ग मां समेत बेटे पर हमला कर किया घायल – Ratlam News

शहर में एक बार फिर आवारा सांड का आतंक लोगों के लिए मुसीबत बन रहे है। सोमवार को शहर के तेजा नगर में सांडो ने मां-बेटे को घायल कर दिया। जिन्हें चोट आने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मां को प्राथमिक उपचार के बाच डिस्चार्ज कर दिया। बेटा भर्ती है।
.
घटना तेजा नगर ब्लॉक नंबर 2 की गली की है। तेजा नगर निवासी मोहनबाई पति ज्ञानसिंह गुगलिया, उनके बेटा राजेश (45) पर घर के बाहर सांड ने हमला कर दिया। इससे मां-बेटे दोनों घायल हो गए।
तेजा नगर में रहने वाले कमलेश खन्नीवाल ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। क्षेत्रीय पार्षद अक्षय संघवी ने बताया के आवारा मवेशियों को पकड़ने की कार्रवाई निगम द्वारा लगातार की जा रही है। आगे ऐसी घटना ना हो इसके लिए कार्रवाई करेंगे।
Source link