मध्यप्रदेश
Krishna Gaur polled for Guna Lok Sabha | गुना लोकसभा के लिए कृष्णा गौर ने की रायशुमारी: कार्यकर्ताओं ने सौंपे तीन-तीन नाम; 200 कार्यकर्ता/नेताओं ने दी अपनी राय – Guna News

गुना14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने रायशुमारी की।
सोमवार को गुना लोकसभा के लिए रायशुमारी हुई। राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने इस दौरान नेताओं से तीन-तीन नामों के पैनल लिए। बंद कमरे में वन-टू-वन नेताओं ने तीन-तीन नाम पर्ची पर लिखकर उन्हें सौंपे। बंद लिफाफे में यह नाम प्रदेश नेतृत्व को सौंपे जाएंगे। नाम देने की एक शर्त यह भी थी कि कोई नेता अपना स्वयं का नाम नहीं दे सकता था। रायशुमारी के दौरान सर्किट हाउस में काफी सख्ती भी दिखी। केवल अपेक्षितों को ही सर्किट हाउस में एंट्री मिली। रायशुमारी के दौरान जिलाध्यक्ष भी कक्ष के बाहर ही खड़े रहे।
बता दें कि गुना लोकसभा सीट में तीन जिलों की आठ विधानसभा आती
Source link