Duleep Trophy 2023: चेतन शर्मा फिर बनेंगे चीफ सेलेक्टर? दलीप ट्रॉफी के लिए क्यों चुनी टीम? | Duleep Trophy 2023: Will Chetan Sharma become the chief selector again? He chooses the North Zone team

Cricket
oi-Ankur Sharma
Chetan
Sharma
:
टीम
इंडिया
के
पूर्व
ऑलराउंडर
और
बीसीसीआई
के
पूर्व
चीफ
सेलेक्टर
चेतन
शर्मा
एक
बार
फिर
से
सुर्खियों
में
हैं।
मीडिया
रिपोर्ट्स
में
कहा
जा
रहा
है
कि
उनकी
वापसी
जल्द
ही
बीसीसीआई
में
बतौर
चीफ
सेलेक्टर
फिर
से
होने
जा
रही
है।
चेतन
शर्मा
की
वापसी
तय?
हालांकि
इस
बारे
में
चेतन
शर्मा
और
बीसीसीआई
की
ओर
से
कुछ
कहा
नहीं
गया
है
लेकिन
जिस
तरह
से
चेतन
शर्मा
ने
Duleep
Trophy
में
सेलेक्टर्स
की
भूमिका
अदा
की
है,
उससे
मीडिया
में
इस
बात
ने
तूल
पकड़
लिया
है
कि
वो
शायद
जल्द
ही
BCCI
के
चीफ
सेलेक्टर
की
कुर्सी
संभाल
सकते
हैं।

चेतन
शर्मा
ने
नार्थ
जोन
की
टीम
चुनी
आपको
बता
दें
कि
15
जून
को
दलीप
ट्रॉफी
के
लिए
गुरुग्राम
क्रिकेट
ग्राउंड
में
एक
मीटिंग
हुई,
जिसमें
चेतन
शर्मा
ने
नार्थ
जोन
के
सेलेक्टर्स
के
रूप
में
भागीदीरी
की
और
टीम
के
चुनाव
किया।
गौरतलब
है
कि
दलीप
ट्रॉफी
का
आयोजन
28
जून
से
16
जुलाई
के
बीच
होगा
और
ये
टूर्नामेंट
बेंगलुरु
में
खेला
जाएगा।
IPL
के
फ्लॉप
खिलाड़ी
को
बना
दिया
कप्तान
वैसे
एक
बात
और
है,
जिसके
कारण
चेतन
सुर्खियों
में
हैं।
दरअसल
उन्होंने
नॉर्थ
जोन
टीम
का
कैप्टन
मनदीप
सिंह
को
बनाया
है
जो
कि
पिछले
कई
सीजन
और
आईपीएल
2023
में
काफी
खराब
रहा
है।
आपको
बता
दें
कि
मनदीप
सिंह
आईपीएल
में
केकेआर
यानि
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
की
टीम
से
खेलते
हैं।
इस
बार
उनका
प्रदर्शन
काफी
खराब
रहा
था।
ऐसे
में
उनको
नॉर्थ
जोन
टीम
का
कप्तान
बनाना
काफी
प्रश्न
करता
है।
क्यों
उठे
चेतन
की
वापसी
पर
सवाल?
दरअसल
चेतन
शर्मा
को
कुछ
महीने
पहले
एक
स्टिंग
ऑप्रेशन
की
वजह
से
पद
छोड़ना
पड़ा
था।
उस
ऑप्रेशन
के
सामने
आने
के
बाद
सोशल
मीडिया
से
लेकर
न्यूज
जोन
तक
बवाल
पैदा
हो
गया
था।
जिसके
बाद
चेतन
को
त्यागपत्र
देना
पड़ा
था
और
उनकी
जगह
शिब
सुंदर
दास
को
अंतरिम
चीफ
सेलेक्टर
बनाया
गया
था।
चेतन
के
बाद
से
बीसीसीआई
ने
किसी
ने
इस
महत्वपूर्ण
पद
के
लिए
किसी
को
सेलेक्ट
नहीं
किया
और
ना
ही
किसी
का
कोई
आवेदन
सामने
आया।
ऐसे
में
अचानक
से
जब
गुरुवार
को
चेतन
शर्मा
दलिप
ट्रॉफी
की
सेलेक्शन
टीम
में
महत्वपू्र्ण
रोल
में
दिखाई
दिए
तो
सवाल
उठने
लगे
कि
क्या
चेतन
की
फिर
से
वापसी
होने
जा
रही
है।
फिलहाल
अब
सभी
तो
इस
मामले
में
अधिकारिक
बयान
का
इंतजार
है।
क्या
था
स्टिंग
ऑप्रेशन?
देश
के
जाने-माने
खिलाड़ी
चेतन
शर्मा
ने
तीन
साल
तक
टीम
इंडिया
के
लिए
बतौर
चीफ
सेलेक्टर
काम
किया
था
और
उनका
कार्यकाल
खत्म
होने
के
बाद
उन्हें
फिर
से
ये
जिम्मेदारी
सौंपी
गई
थी।
लेकिन
इसी
दौरान
एक
न्यूज
चैनल
का
स्टिंग
ऑप्रेशन
सामने
आया
था।
जिसमें
खिलाड़ियों
को
लेकर
चेतन
ने
कुछ
ऐसी
बातें
कही
थीं,
जिस
पर
बवाल
मच
गया
था।
उन्होंने
कहा
था
कि
टीम
इंडिया
के
कई
खिलाड़ी
ऐसे
हैं,
जो
कि
फिट
रहने
के
लिए
कई
तरह
की
दवाईयों
का
इंजेक्शन
लेते
हैं
और
वो
इंजेक्शन
डोप
टेस्ट
में
पकड़ा
नहीं
जाता
है।
‘रोहित
और
विराट
अमिताभ-धर्मेंद्र
जैसे’
उन्होंने
विराट
कोहली
और
सौरव
गांगुली
विवाद
पर
भी
काफी
कुछ
कहा
था
और
ये
भी
कहा
था
कि
पांड्या,
रोहित
तो
उनके
साथ
सोफे
पर
लेटे-लेटे
बातें
करते
हैं।
उन्होंने
रोहित
शर्मा
और
विराट
कोहली
की
तुलना
बॉलीवुड
के
सुपर
स्टार
हीरो
धर्मेंद्र
और
अमिताभ
बच्चन
से
की
थी।
इस
वीडियो
ने
सोशल
मीडिया
पर
हंगामा
खड़ा
कर
दिया
था,
जिसके
बाद
चेतन
शर्मा
को
इस्तीफा
देना
पड़ा
था।
यह
पढ़ें:
क्या
राहुल
द्रविड़
की
होने
वाली
है
छुट्टी?
ये
दिग्गज
संभालेगा
हेडकोच
की
सीट?
English summary
Duleep Trophy 2023: Will Chetan Sharma become the chief selector again? He choosed the North Zone team
Source link