सिंगल वर्किंग मेल पेरेंट को इस राज्य में बच्चे की परवरिश के लिए मिलेगी 2 साल की छुट्टी, सरकार ने दी मंजूरी

चंडीगढ़. हरियाणा सरकार में कार्यरत एकल पिता भी अब अपनी पूरी सेवा अवधि के दौरान अपने बच्चों की देखभाल के लिए 2 साल तक का अवकाश ले सकते हैं. पहले यह विशेषाधिकार महिला कर्मियों को ही प्राप्त था.
बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूर किए गए हरियाणा सिविल सेवा (अवकाश) नियमावली, 2016 के संशोधन मसौदा के तहत इस तरह की छुट्टी के लिए पुरुष कर्मी अविवाहित, विधुर, तलाकशुद हो सकता है.
महिलाओं को मिली है 730 दिनों की छुट्टी
महिलाओं की तरह पुरूष अपने दो सबसे बड़े बच्चों ( उनकी 18 साल की उम्र तक) की देखभाल करने के लिए 730 दिनों की छुट्टी ले सकते हैं. एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : December 14, 2022, 23:10 IST
Source link