पृथ्वी शॉ को लगने लगा है ‘डर’, टीम में नहीं मिली जगह तो बोले- हर किसी से लड़ नहीं सकता | Prithvi Shaw express his fear and talks about his disappointment on exclusion from Indian Team

Cricket
oi-Antriksh Singh
भारत
के
ओपनिंग
बल्लेबाज
पृथ्वी
शॉ
अपने
करियर
के
उस
नाजुक
मोड़
पर
हैं
जहां
भारतीय
क्रिकेट
टीम
में
उन्हें
जगह
मिलना
या
ना
मिलना
उनके
क्रिकेट
भविष्य
को
निर्धारित
करने
में
बड़ी
भूमिका
निभा
सकता
है।
पृथ्वी
शॉ
को
ना
तो
वर्ल्ड
कप
के
लिए
जगह
मिली
है
और
ना
ही
एशियन
कप
की
टीम
में
उन्हें
चुना
गया
है।
23
साल
की
उम्र
में
इस
खिलाड़ी
का
करियर
अभी
से
जमीन
को
छूने
लगा
है।

18
साल
की
उम्र
में
टेस्ट
में
शतक
जड़ने
वाले
सबसे
कम
उम्र
के
भारतीय
बल्लेबाज
बनने
वाले
पृथ्वी
शा
का
यह
हाल
5
साल
पहले
किसी
ने
सोचा
भी
नहीं
था।
लेकिन
चोटों
के
कारण,
अनुशासनात्मक
समस्याओं
के
कारण
और
तकनीकी
दिक्कतों
के
चलते
उनके
करियर
की
स्थिति
ऐसी
है
कि
आज
बाएं
हाथ
के
आक्रामक
बल्लेबाज
के
पास
सिवाय
झुंझलाहट
और
सवालों
के
ज्यादा
कुछ
नहीं
है।
पृथ्वी
शॉ
को
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
मौजूदा
सीरीज
में
भी
नहीं
लिया
गया
है
जहां
भारत
को
टेस्ट
मैचों
के
अलावा
वनडे
और
टी20
खेलना
है।
पृथ्वी
शॉ
को
न्यूजीलैंड
के
खिलाफ
पिछले
साल
घरेलू
T20
सीरीज
के
लिए
लिया
गया
था
लेकिन
उसके
बाद
बात
नहीं
बनी।
शॉ
ने
हाल
ही
में
क्रिकबज
के
साथ
अपने
इंटरव्यू
में
कहा
है,
“जब
मैं
भारतीय
टीम
से
बाहर
हुआ
तो
मुझे
उसका
कारण
नहीं
पता
है।
कोई
कह
रहा
है
कि
फिटनेस
मे
दिक्कत
है,
लेकिन
मैं
बेंगलुरु
में
आया,
एनसीए
में
सारे
फिटनेस
टेस्ट
पास
किए
हैं
और
उसके
बाद
भारत
की
T20
में
आया
हूं,
लेकिन
फिर
मुझे
वेस्टइंडीज
में
खेलने
का
मौका
नहीं
मिला।
“मैं
निराश
हूं,
लेकिन
आपको
आगे
बढ़ना
होगा।
मैं
कुछ
कर
नहीं
सकता।
मैं
हर
किसी
से
लड़
नहीं
सकता।
लोग
मेरे
बारे
में
काफी
बातें
कहते
हैं।
लेकिन
जो
लोग
मुझे
जानते
हैं
उनको
पता
है
मैं
कैसा
हूं।
मेरे
पास
ज्यादा
दोस्त
नहीं
है,
मुझे
ज्यादा
दोस्त
बनाने
पसंद
नहीं
है।
इस
पीढ़ी
के
साथ
यही
हो
रहा
है।
आप
अपने
विचार
किसी
और
के
साथ
शेयर
नहीं
कर
सकते
हैं।
“अगर
आप
मुझसे
व्यक्तिगत
तौर
पर
पूछते
हैं
तो
यह
डराने
वाली
बात
है।
डर
लगता
है,
आजकल
किसी
के
साथ
अपने
विचार
को
शेयर
करने
में
भी।
अगले
दिन
सोशल
मीडिया
में
आ
जाता
है।
मेरे
काफी
कम
दोस्त
हैं,
उसमें
भी
केवल
एक
दो
लोग
ही
दोस्त
हैं,
और
उनसे
भी
मैं
सारी
बातें
नहीं
कहता
हूं।
केवल
कुछ
ही
बातें
कहता
हूं।”
ये
भी
पढ़ें-
World
Cup
2023
squads:
जानिए
कब
होगा
वर्ल्ड
कप
के
लिए
टीम
का
ऐलान,
सामने
आई
सबसे
बड़ी
अपडेट
मौजूदा
समय
में
पृथ्वी
शा
काउंटी
चैंपियनशिप
के
बाकी
मैचों
में
खेलने
की
प्लानिंग
कर
रहे
हैं
और
वहां
अगस्त
में
वनडे
फॉर्मेट
में
खेला
जाने
वाला
रॉयल
लंदन
कप
भी
है
जिस
पर
इस
खिलाड़ी
की
नजर
है।
English summary
Prithvi Shaw express his fear and talks about his disappointment on exclusion from Indian Team
Source link