The silence of the clouds broke after ten days | शुक्रवार शाम हुई रिमझिम बारिश, गर्मी, उमस से मिली राहत, अभी जारी रहेगी वर्षा

ग्वालियर29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ग्वालियर में दस दिन की खामोशी के बाद शुक्रवार शाम बादलों की खामोशी टूटी है। शाम को रिमझिम बारिश ने गर्मी और उमस से राहत दिलाई है। शाम 6: 00 बजे के बाद अचानक आसमान में मंडरा रहे बादल शहर पर मेहरबान हुए और रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया। फिलहाल मौसम विभाग ने शुक्रवार रात 8.30 बजे से 6.3 MM बारिश दर्ज की। गत दिवस की तुलना में दिन के तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस से अधिक की गिरावट दर्ज हुई। मौसम वैज्ञानिकों के कहना है कि अगले 5 दिनों तक इसी तरह बारिश रहेगी और दो दिन बाद तेज बारिश होने की संभावना है।
ग्वालियर सहित अंचल के आसपास के शहरों में शुक्रवार को मौसम एक बार फिर से बदल गया है। ग्वालियर के आसमान में बादल तो गुरुवार रात से ही मंडरा रहे थे, लेकिन बरसे शुक्रवार शाम 6 बजे के बाद। सुबह गहरे बादल आसमान में थे जो 6: 00 बजे से बारिश में बदल गए। रिमझिम फुहारों से पूरे शहर को सुहाना कर दिया है। शहर के लोगों को तो गर्मी और उमस से राहत रही है, 1 दिन पहले भी गुरुवार रात को बादल छाए और ठंडी हवाएं चलती रही लेकिन बारिश नहीं हुई थी।
25 जून को आया था मानसून
ग्वालियर अंचल में 25 जून को मानसून ने दस्तक दी थी और मौसम विभाग ने मानसून आने की घोषणा की थी, लेकिन उसके बाद जुलाई में दो पांच दिन छोड़कर ही बारिश गिरी है। लोगों को लग रहा था कि ऐसा कैसा मानसून आया है। पर शुक्रवार शाम को रिमझिम बारिश का दौर जारी है इसी कारण शहर के लोगों की सभी आशंकाएं खत्म कर दी हैं।
मौसम विभाग ने जताई बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग द्वारा अगले दो से तीन दिन तक हल्की और तेज बारिश होने की संभावनाएं व्यक्त की है। मौसम विभाग की माने तो अभी ग्वालियर के आसपास नमी का दबाव बना हुआ है। जिस कारण बारिश हो सकती है।
दिन भर ऐसे चली तापमान की चाल
– सुबह 5:30 बजे 28.8 डिग्री सेल्सियस
– सुबह 8:30 बजे 29.6 डिग्री सेल्सियस
– सुबह 11:30 बजे 33.04 डिग्री सेल्सियस
– शाम 5:30 बजे 30.08 डिग्री सेल्सियस
इससे पहले 8 अगस्त हो हुई थी बारिश
इससे पहले 3 अगस्त और 8 अगस्त को बारिश हुई थी उसके 10 दिन बाद अब 18 अगस्त को बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बारिश 23 अगस्त तक जारी रहेगी और अगले दो दिन में तेज बारिश होने की संभावना है।
Source link