मध्यप्रदेश
Mehndi ceremony completed at Rishi Teerth complex of Indore | इंदौर के ऋषि तीर्थ परिसर पर मेहंदी रस्म संपन्न: मंगलवार को ध्वजारोहण, शोभायात्रा के साथ होगा पंचकल्याणक महोत्सव का विधिवत शुभारंभ – Indore News

इंदौर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ए.बी. रोड डकाच्या स्थित ऋषि तीर्थ परिसर में नवनिर्मित भव्य जिनालय के पंचकल्याणक महोत्सव की श्रृंखला में सोमवार को गीत-संगीत एवं धार्मिक भजनों की प्रस्तुतियों के बीच महोत्सव के पात्रों की मेहंदी रस्म आचार्य प.पू. प्रसन्न ऋषि म.सा. के सान्निध्य में संपन्न हुई। मंगलवार, 27 फरवरी को घटयात्रा, ध्वजा रोहण, श्रीजी की शोभायात्रा एवं गर्भ कल्याणक के पूर्व रूप के साथ शांतिधारा अभिषेक, नित्य पूजा एवं पंचकल्याणक के अन्य कार्यक्रमों के साथ महोत्सव का विधिवत शुभारंभ होगा।

मेहंदी रस्म के दौरान मेहंदी लगाते हुए।
श्री मज्जिनेद्र पारसनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक महोत्सव समिति
Source link