स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL 2023: Punjab Kings की दिक्कतें बढ़ी, पहले मैच से बाहर हुआ पिछले सीजन का तूफानी बल्लेबाज | IPL 2023: Punjab Kings gets another setback as Liam Livingstone is all set to miss first match

IPL 2023 Punjab Kings: पंजाब किंग्स की टीम अपने प्रमुख ओवरसीज खिलाड़ियों के बिना 1 अप्रैल को मोहाली में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने उतरेगी।

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
Punjab Kings Liam livingstone

इंग्लैंड
के
बल्लेबाज
लियाम
लिविंगस्टोन
इंडियन
प्रीमियर
लीग
(IPL
2023)
में

पंजाब
किंग्स

की
ओर
से
खेलने
के
लिए
पूरी
तरह
से
तैयार
हैं।
ये
बल्लेबाज
बहुत
तेज
गति
से
रन
बनाकर
मैच
का
रूख
पलट
सकता
है।
इस
बार
भी
उनको
अपनी
क्षमताओं
को
मैदान
पर
उतारना
होगा।
लियाम
क्या
कर
सकते
हैं
ये
सबको
पता
है
और
पंजाब
की
टीम
के
लिए
राहत
भरी
बात
है
कि
वे
घुटने
की
चोट
से
उबर
चुके
हैं,
लेकिन
वे
सीरीज
के
शुरुआती
मैच
को
मिस
करेंगे।


लियाम
लिविंगस्टोन
पहले
मैच
से
बाहर

इसका
कारण
उनकी
चोट
में
आई
कोई
नई
दिक्कत
नहीं,
बल्कि
उन्हें
इंग्लैंड
एंड
वेल्स
क्रिकेट
बोर्ड
(ECB)
से
अभी
तक
क्लियरेंस
नहीं
मिला
है।
इंग्लैंड
के
एक
और
बड़े
हिटर

जॉनी
बेयरस्टो

पहले
ही
पूरे
आईपीएल
2023
से
बाहर
हो
गए
हैं।
इंग्लैंड
के
टेस्ट
कप्तान
बेन
स्टोक्स
ने
भी
कहा
था
कि
घुटने
की
तकलीफ
के
बावजूद
वे
आईपीएल
में
खेलेंगे।
हालांकि
स्टोक्स
सीएसके
से
खेल
रहे
हैं।
फिलहाल
पंजाब
किंग्स
ने
मैथ्यू
शॉर्ट
को
बेयरस्टो
के
रिप्लेसमेंट
के
तौर
पर
घोषित
किया
है।


घुटने
की
चोट
के
कारण
लंबे
समय
से
बाहर
हैं

लियाम
लिविंगस्टोन
ने
दिसंबर
2022
में
पाकिस्तान
के
खिलाफ
अपने
टेस्ट
डेब्यू
के
दौरान
घुटने
में
चोट
लगने
के
बाद
से
क्रिकेट
नहीं
खेला
है।
उनको
2022
में
‘द
हंड्रेड’
में
टखने
की
चोट
भी
लगी
थी।
आईपीएल
सूत्रों
के
मुताबिक
ईसीबी
उनकी
फिटनेस
की
हालत
चैक
करने
के
लिए
स्कैन
कर
रहा
है।
उन्हें
दूसरे
गेम
से
आईपीएल
में
खेलना
चाहिए।’

अच्छी
बात
ये
है
कि
लिविंगस्टोन
ने
बुधवार
को
सोशल
मीडिया
पर
एक
वीडियो
पोस्ट
किया
जिसमें
वह
नेट्स
पर
बल्लेबाजी
करते
नजर

रहे
हैं।
पिछले
साल
उन्होंने
14
मैचों
में
36.42
की
औसत
और
182.08
की
शानदार
स्ट्राइक
रेट
से
437
रन
बनाए
थे
और
स्पिन
गेंदबाजी
से
छह
विकेट
भी
लिए
थे।

BAN vs IRE T20I: ऑलराउंडर शाकिब अल हसन से पार नहीं जा सका आयरलैंड, बांग्लादेश ने टी20 सीरीज भी जीतीBAN
vs
IRE
T20I:
ऑलराउंडर
शाकिब
अल
हसन
से
पार
नहीं
जा
सका
आयरलैंड,
बांग्लादेश
ने
टी20
सीरीज
भी
जीती


कैगिसो
रबाडा
भी
उपलब्ध
नहीं
होंगे

पंजाब
किंग्स
के
लिए
दिक्कतें
और
भी
हैं
क्योंकि
वे
अपने
प्रमुख
तेज
गेंदबाज
कैगिसो
रबाडा
के
बिना
पहले
मैच
में
उतरेगी।
ये
मैच
1
अप्रैल
को
मोहाली
में
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
के
खिलाफ
है।
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
दक्षिण
अफ्रीका
की
सीरीज
के
बाद
ही
रबाडा
के
3
अप्रैल
को
आने
की
उम्मीद
है।
वे
5
अप्रैल
को
राजस्थान
रॉयल्स
के
खिलाफ
खेलेंगे
या
नहीं
ये
देखने
वाली
बात
होगी।

इसी
बीच
आईपीएल
इतिहास
के
सबसे
महंगे
खिलाड़ी
सैम
करन
पहले
ही
पंजाब
की
टीम
में
शामिल
हो
गए
हैं।
पंजाब
किंग्स
एक
बार
भी
आईपीएल
खिताब
नहीं
जीत
पाई
है।
सैम
करन
पर
इतना
बड़ा
दांव
खेलना
भी
फिलहाल
जुए
के
जैसा
ही
लग
रहा
है।
इसका
बड़ा
फायदा
भी
मिल
सकता
है
और
भयंकर
भूल
भी
साबित
हो
सकती
है।

English summary

IPL 2023: Punjab Kings gets another setback as Liam Livingstone is all set to miss first match


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!