देश/विदेश

‘..क्योंकि एक पार्टी और एक विचार की सरकार नहीं है इसलिए इस बार नीतीश कुमार…’ JDU नेता के सी त्यागी का बड़ा बयान

नई दिल्ली. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल को लेकर तरह-तरह की बातें मीडिया से लेकर सोशल साइट्स पर चल रही हैं. क्या नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन पाएंगे? क्या इंडिया गठबंधन नीतीश कुमार के संपर्क में है? क्या नीतीश कुमार अब एनडीए में नहीं रहेंगे? क्या टीडीपी मोदी सरकार में शामिल होने के लिए शर्तें रख रही हैं? क्या चंद्रबाबू नायडु भी पाल बदलेंगे? इन सवालों के जड़ में जाने की कोशिश करेंगे. लेकिन, इस बीच आज सुबह नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की फ्लाइट में यात्रा करते एक साथ तस्वीर से लोगों के मन में तरह-तरह के विचार पैदा होने लगे. क्या नीतीश कुमार इस बार बिहार से बाहार ‘हवा’ में ही खेला करेंगे?

नीतीश कुमार के पुराने रिकॉर्ड को देखकर पलटने की संभावनाओं से भी लोग इनकार नहीं कर रहे हैं. नीतीश की अहमियत बढ़ते ही नालंदा के सांसद ने भी बयान दे दिया कि वह बड़े नेता हैं. इस बीच जेडीयू एक नेताओं के बयान में भी बदलने लगे हैं. जेडीयू एक नेता ने तो यहां तक कह दिया कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं. कल जेडीयू नेता के सी त्यागी ने दिन में बयान दिया कि जेडीयू बिना शर्त पीएम मोदी को समर्थन देगी. लेकिन, शाम को ही उनका एक और बयान आ गया है, जिसमें वह कोमन मीनियम प्रोग्राम के साथ एक कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग कर दिया.

इन तमाम सवालों को लेकर न्यूज 18 हिंदी ने जेडीयू नेता केसी त्यागी से बात की. त्यागी कहते हैं, ‘देखिए, क्योंकि एक पार्टी और एक विचार की सरकार नहीं है. अलग-अलग लोग गठबंधन में समावेश हो रहे हैं. ऐसे में समूचा गठबंधन एक सुर में बांधे रखने के लिए एक कमेटी बनाना जरूरी है. हमारे नेता अटल जी के समय भी ऐसी ही स्थिति थी. इसलिए अब यह तो जरूरी है.’

केसी त्यागी ने कहा कि जदयू एनडीए साथ बनी रहेगी.

इस सवाल पर कि पहले भी रामचंद्र प्रसाद (आरसीपी) भी केंद्र में जेडीयू कोटे से मंत्री थे और इस तरह की मांग नहीं की गई थी? त्यागी कहते हैं, ‘देखिए उस समय यह मांग करना बेफिजुल था. क्योंकि उस समय भारतीय जनता पार्टी के पास खुद ही पर्याप्त आंकड़ा था. क्योंकि, अब भारतीय जनता पार्टी के पास पर्याप्त सीट नहीं है तो इस तरह की कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाना जरूरी है.’

न्यूज 18 हिंदी ने के सी त्यागी से यह सवाल किया कि क्या इस तरह की मांगों से गठबंधन पर असर नहीं पडे़गा? इस सवाल पर केसी त्यागी कहते हैं, देखिए अब तो गठबंधन धर्म निभाने के लिए उनको ही आगे आना होगा. हालांकि, जहां तक मैं समझता हूं प्रधानमंत्री खुद भी बोल चुके हैं और गठबंधन दलों को अहमियत देने में कमी नहीं आएगी. आज हमारे नेता नीतीश कुमार दिल्ली आ गए हैं और शाम को हमलोग राष्ट्रपति को इस बारे में पत्र सौंप देंगे.’

कुलमलिाकर, राजनीति में संभावनाओं और परिस्थिति के हिसाब से निर्णय लेने और बदलने का रिवाज पुराना है. आपको बता दें कि साल 2019 में टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू पूरे देश में घूम-घूम कर विपक्ष को मोदी के खिलाफ एकजूट किया था. यही काम साल 2024 के शुरुआत में नीतीश कुमार कर रहे थे. इंडिया गठबंधन की नींव भी पटना में रखी गई थी. आज देखिए दोनों एनडीए के साथ हैं. लेकिन, आज नीतीश कुमार एनडीए में हैं, कल कहां चले जाएंगे यह कहना उनके पुराने ट्रैक रिकॉर्ड देखकर कहना मुश्किल है.

Tags: CM Nitish Kumar, Modi government, PM Modi


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!