नुकसान के आंकलन में जुटी, नेपानगर, खकनार और शाहपुर क्षेत्र के गांवों में चल रहा सर्वे | Survey going on in villages of Nepanagar, Khaknar and Shahpur area engaged in assessment of damage

बुरहानपुर (म.प्र.)13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बुरहानपुर जिले के अनुभाग नेपानगर और बुरहानपुर में फसल नुकसानी के सर्वे के लिए गठित संयुक्त दल सर्वे रहा है।
रविवार को सर्वे टीम ने ग्राम इच्छापुर, टिटगांव, महलगुराड़ा, देवरीमाल, अंबाड़ा, घनश्यामपुरा, सीतापुर, बोदरली, बम्भाड़ा, शाहपुर, खामनी, बोदरली, डोंगरगांव, फोफनारखुर्द, फोफनारकला, दापोरा, चापोरा, चांदगढ़, मोहद, धामनगांव, हसीनाबाद आदि गांवों में पहुंचकर निरीक्षण किया। उप संचालक कृषि एमएस देवके, राजस्व विभाग, उद्यानिकी विभाग की संयुक्त टीम ने केला, प्याज की फसल की क्षति का आंकलन किया।
नेपानगर तहसील में ग्राम टिटगांव, महलगुराड़ा, देवरीमाल, अंबाड़ा आदि क्षेत्रों में केला फसल नुकसानी का आज सर्वे कार्य तहसीलदार प्रवीण ओहरिया की उपस्थिति में किया गया।
खकनार में ग्राम घनश्यामपुरा, सीतापुर के किसानों के खेतों में पहुंंचकर फसल क्षति की जांच की गई। किसान घनसिंग ममराज, ललित गंगाधर, राजेश काशीनाथ, गोपाल कडू, भगवान कडू, पवन अशोक, मुरलीधर शंकर, जितेंद्र गोपाल, बाडु शिवराम, रविंद्र ओंकार, गोपाल कडू, हरि राजा राम, मनोहर शिव राम, संजय जगन नाथ, राजेंद्र काशीनाथ, निलेश बसंत, सांतनु मनोहर के खेत में पहुंचकर जांच की गई। नेपानगर एसडीएम हेमलता सोलंकी ने घनश्यामपुरा के किसान भगवान नत्थू महाजन, ग्राम हसीनाबाद के किसान रमेश चूड़ामण पाटील के खेत व पंडरीनाथ शंकर पाटील के क्षतिग्रस्त मकान में पहुंचकर जायजा लिया।
Source link