देश/विदेश

नेक न थे इस उज्बेक महिला के इरादे, मंसूबा पूरा करने को खेला यह ‘खेल’, झांसे में आए इस देश के अफसर, और फिर..

Delhi Airport: अल्‍माती से आने वाली एयर अस्ताना केसी-963 इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हो चुकी थी. एयरक्राफ्ट से एक-एक कर मुसाफिरों के बाहर आने का सिलसिला शुरू हो चुका था. वहीं सादे कपड़ों में तैनात कस्‍टम एयर इंटेलीजेंस यूनिट के अधिकारी इस फ्लाइट से आने वाले हर मुसाफिर पर बारीक नजर रखे हुए थे. कुछ देर के इंतजार के बाद इस फ्लाइट से एक महिला बाहर निकली. इस महिला के हावभाव को देखकर कस्‍टम अधिकारियों को इस पर शक हो गया.

कस्‍टम के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, एयरपोर्ट टर्मिनल में कदम रखने के साथ यह महिला बेहद चौकन्‍नी नजर आ रही थी. वह अपने इर्द-गिर्द हो रही गतिविधियों पर न केवल बेहद पैनी निगाह रखे हुए थी, बल्कि सुरक्षा कर्मियों की तैनाती को बड़े ध्‍यान से देख रही थी. इन गतिविधियों को देखने के बाद कस्‍टम अधिकारी इस महिला के पीछे लग लिए. इस बीच, ऑफिसर्स ने गौर किया कि जिस महिला के हावभाव अभी तक बेहद सख्‍त थे, इमीग्रेशन अधिकारियों के सामने आते ही खुद को लाचार दिखाने लगी.

यह भी पढ़ें: एक अक्षर के फेर ने पलटी पूरी जिंदगी, मलेशिया की जगह पहुंच गए जेल, अब नर्क से बदतर हुई जिंदगी

इमीग्रेशन चेक के बाद यह महिला अपना सामान लेने के लिए बैगेज बेल्‍ट पर पहुंच गई. बैगेज बेल्‍ट पर इस महिला का जब तक सामान नहीं आ गया, तब तक उसका ध्‍यान कस्‍टम एरिया में तैनात कस्‍टम अधिकारियों पर था. सामान आने के बावजूद यह महिला लंबे समय तक टर्मिनल में रही और कस्‍टम अधिकारियों की गतिविधियों को गौर से देखती रही. जब इस महिला को लगा कि कस्‍टम एरिया लगभग खाली हो गया है और प्रिवेंटिव के अधिकारी इधर उधर हो गए है, वह बाहर जाने के लिए आगे बढ़ गई. 

यह भी पढ़ें: 25 सालों से घात लगाकर बैठी थी पुलिस, ‘बिल’ से निकलते ही दबोची गई ‘खिलाड़न’, चीन से रची थी यह बड़ी साजिश

लेकिन इस महिला को क्‍या पता था कि कस्‍टम की एक टीम पहले से ही घात लगाए बैठी है. जैसे ही यह महिला कस्‍टम के ग्रीन चैनल को क्रॉस कर आगे बढ़ी, कस्‍टम के अधिकारी सामने आ गए. अधिकारियों ने सामान की तलाशी के दौरान इस महिला के कब्‍जे से 1931 ग्राम सोना बरामद किया. जिसकी अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1.28 करोड़ रुपए आंकी गई है. पूछताछ में इस महिला की पहचान उज्‍बेकिस्‍तान मूल की मुखब्बतखोन मदरखिमोवा के रूप में हुई है. 

यह भी पढ़ें: डिजी यात्रा के कैमरों को दिया चकमा, सिक्‍योरटी सिस्‍टम में लगाई सेंध, T-3 से हिरासत में लिया गया संदिग्‍ध

जांच में सामने आया कि इस उज्‍बेक महिला का संबंध इंटरनेशनल गोल्‍ड स्‍मलिंग से जुड़े एक सिंडिकेट से है. यह महिला अल्‍माती एयरपोर्ट पर वहां के स्‍थानीय अफसरों को अपनी बातों में उलझाकर निकलने में कामयाब हो गई थी. वह दिल्‍ली एयरपोर्ट पर भी महिला होने का फायदा उठाकर एयरपोर्ट से बाहर निकलना चा‍हती थी, लेकिन उसकी एक भी चाल यहां पर काम नहीं आई, और कस्‍टम एयर प्रिवेंटिव के अधिकारियों ने समय रहते न केवल उसे पकड़ लिया, ब‍ल्कि उसके तमाम मंसूबों पर पानी फेर दिया.

Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Business news in hindi, Customs, Delhi airport, IGI airport


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!