मध्यप्रदेश

Uproar after death of prisoner in Rewa | रीवा में बंदी की मौत के बाद हंगामा: परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप – Rewa News


केंद्रीय जेल रीवा में बंद एक बंदी की इलाज के दौरान शुक्रवार शाम मौत हो गई। बंदी की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित परिजनों ने शव को लेने और पोस्टमॉर्टम कराने से भी इंकार कर दिया।

.

जानकारी के मुताबिक गढ़ निवासी सुधाकर सिंह पिता जनार्दन सिंह लगातार 2023 से 307 और अन्य धाराओं में केन्द्रीय जेल रीवा में बंद था। मृतक के भाई प्रभाकर सिंह के मुताबिक सुधाकर की तबीयत बीते कुछ महीनों से खराब रहती थी। हार्ट की बीमारी के चलते तबीयत बिगड़ने पर उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि बंदी सुधाकर सिंह की मौत जेल प्रशासन की लापरवाही से हुई है।

पूरे मामले में जेल अधीक्षक सतीश उपाध्याय का कहना है कि जेल में बंद बंदी की अगर किसी भी कारण से मौत होती है। तो उसकी न्यायिक जांच की जाती है। जांच में सब कुछ साफ-साफ आ जाता है कि आखिर बंदी की मौत किस वजह से हुई है। जेल प्रशासन ने कोई भी लापरवाही नहीं बरती है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!