Crowds of devotees gathered in Dhar on Mahashivratri | धार में महाशिवरात्रि पर भक्तों की उमड़ी भीड़: मंदिरों में पूजन के बाद होगा प्रसादी का वितरण, प्रदोष काल पूजन भी होगा – Dhar News

भोलेनाथ के दर्शनों के लिए कतार में खड़े श्रद्धालु।
धार सहित ग्रामीण अंचल में महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। शिवालयों में भक्तों की अलसुबह से ही नजर आने लग गई थी। सभी शिवालयों में शिवमय वातावरण बना हुआ हैं, पूजन के बाद दोपहर के समय कई स्थानों पर महाप्रसादी का वितरण भी हो
.
महाशिवरात्रि होने के चलते आज सुबह से ही भक्तों में उत्साह नजर आ रहा है। प्रातः चार बजे आरती के साथ पूजन के क्रम की शुरुआत की गई, पंचामृत महाभिषेक हुआ व महाआरती के साथ प्रसादी का वितरण किया गया। अब शाम चार बजे प्रदोष काल पूजन होगा, जबकि रात 11 बजे भगवान धारनाथ का स्नान अभिषेक के बाद श्रृंगार होगा। अंत में श्यान आरती के साथ पर्व का समापन हो जाएगा, कल गुरुवार को महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है।
प्राचीन धारेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर पूजा-अर्चना करते हुए श्रद्धालु।
धूप के लिए लगाया टेंट
प्राचीन मंदिर होने के कारण धारेश्वर मंदिर में भक्तों की भीड़ अधिक होती हैं, फरवरी के अंतिम सप्ताह में दोपहर के समय गर्मी बढ़ गई है। ऐसे में भक्तों को दिक्कत नहीं आए, इसके लिए मंदिर समिति ने प्रांगण में टेंट भी लगवाया हैं। साथ ही पुलिस जवान भी सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किए गए है।
Source link