‘गायकवाड़ भी जायसवाल जैसे हैं…,’ Yashasvi Jaiswal के डेब्यू शतक के बाद रिकी पोंटिंग ने दी बड़ी प्रतिक्रिया | ricky ponting says yashasvi jaiswal turned into a superstar overnight after debut century

Cricket
oi-Sohit Kumar
WI
vs
IND,
Yashasvi
Jaiswal
Century:
भारत
के
सलामी
बल्लेबाज
यशस्वी
जायसवाल
ने
डोमिनिका
के
विंडसर
पार्क
में
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
जो
तूफानी
प्रदर्शन
किया
है,
उसके
बाद
से
युवा
बल्लेबाज
की
प्रशंसा
में
लगातार
प्रतिक्रियाएं
आ
रही
है।
इस
बीच
ऑस्ट्रेलिया
के
पूर्व
कप्तान
रिकी
पोंटिंग
ने
जायसवाल
को
लेकर
बड़ी
प्रतिक्रिया
दी
है।
आईसीसी
रिव्यू
के
एक
एपिसोड
में
बातचीत
के
दौरान
पोंटिंग
ने
कहा
कि
21
वर्षीय
खिलाड़ी
आईपीएल
के
बाद
रातों-रात
सुपरस्टार
बन
गया।
जायसवाल
ने
350
गेंदों
पर
नाबाद
143
रन
बनाए
और
अपनी
पारी
में
14
चौके
लगाए।

उन्होंने
कहा
कि,
‘मेरा
मतलब
है
कि
जायसवाल
का
आईपीएल
कुछ
खास
था।
उन्होंने
लगभग
बस
एक
स्विच
किया
रातों-रात
सुपरस्टार
बन
गए।
पोंटिंग
ने
कहा,
हर
कोई
जानता
था
कि
वह
एक
प्रतिभाशाली
युवा
खिलाड़ी
है,
लेकिन
मैंने
इस
साल
के
आईपीएल
में
जो
देखा,
उसमें
हर
तरह
की
प्रतिभा
है।
उन्होंने
आगे
कहा
कि
जायसवाल
भारत
के
लिए
एक
बहुत
ही
गंभीर
टेस्ट
मैच
खिलाड़ी
बन
सकते
हैं
और
यहां
तक
कि
ऋतुराज
गायकवाड़
के
साथ
एक
ऑल-फॉर्मेट
खिलाड़ी
भी
बन
सकते
हैं।
जायसवाल
का
आईपीएल
2023
में
प्रभावशाली
अभियान
रहा,
उन्होंने
14
मैचों
में
48.08
की
औसत
और
163.61
की
स्ट्राइक
रेट
से
625
रन
बनाए।
पोंटिंग
ने
कहा
कि,
‘ऐसे
बहुत
से
युवा
भारतीय
खिलाड़ी
हैं
जिन्हें
मैं
टेस्ट
क्रिकेट
खेलते
देखने
के
लिए
इंतजार
नहीं
कर
सकता
और
फिर
भी
आप
उनके
घरेलू
रिकॉर्ड
को
भी
देखेंगे
और
आप
प्रभावित
हुए
बिना
नहीं
रह
पाएंगे।
मैं
ऑन
रिकॉर्ड
कह
रहा
हूं
कि
मुझे
लगता
है
कि
गायकवाड़
भी
जायसवाल
जैसे
ही
हैं।
मुझे
लगता
है
कि
वह
अगले
कुछ
वर्षों
में
वास्तव
में
एक
बहुत
ही
गंभीर
टेस्ट
मैच
खिलाड़ी
या
सभी
फॉर्मेट
का
खिलाड़ी
बन
सकता
है।
पोंटिंग
ने
अंतरराष्ट्रीय
क्रिकेट
में
जायसवाल
के
जीवन
की
शुरुआत
की
तुलना
दिल्ली
कैपिटल्स
के
सलामी
बल्लेबाज
पृथ्वी
शॉ
से
करते
हुए
कहा
कि
वह
अभी
भी
अंतरराष्ट्रीय
क्रिकेट
में
वापसी
करने
में
सक्षम
हैं,
क्योंकि
प्रतिभा
के
लिहाज
से
वह
वहां
मौजूद
हैं।
जायसवाल
की
तरह
शॉ
ने
भी
2018
में
राजकोट
में
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
अपने
पहले
टेस्ट
मैच
में
शतक
बनाया
था।
उन्होंने
कहा
कि,
‘अगर
मैं
कुछ
साल
पीछे
जाऊं,
तो
मैं
पृथ्वी
शॉ
को
भी
उस
श्रेणी
में
रखूंगा।
मुझे
अभी
भी
लगता
है
कि
वह
उस
तरह
की
वापसी
करने
में
सक्षम
है,
आप
जानते
हैं,
अगर
वह
ऐसा
करना
चाहता
है,
तो
मुझे
यकीन
है
कि
वह
वहां
वापस
आ
सकता
है
क्योंकि
उसके
पास
जो
प्रतिभा
है
उसमें
कोई
संदेह
नहीं
है।
वहीं
भारत
ने
डोमिनिका
में
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
पहले
टेस्ट
के
दूसरे
दिन
का
अंत
शानदार
प्रदर्शन
के
साथ
किया।
टीम
इंडिया
ने
दो
विकेट
पर
312
रन
बना
लिए।
फिलहाल
यशस्वी
जायसवाल
(143)
और
विराट
कोहली
(36)
नाबाद
क्रीज
पर
मौजूद
हैं।
English summary
ricky ponting says yashasvi jaiswal turned into a superstar overnight after debut century
Source link