अजब गजब

हर स्‍टॉक पर हो सकता है 90 रुपये मुनाफा, ग्रे मार्केट में खूब दहाड़ रहे हैं परसों खुलने वाले इस IPO के शेयर

हाइलाइट्स

प्लेटिनम इंडस्ट्रीज आईपीओ का प्राइस बैंड 162-171 रुपये है.
आईपीओ का 35 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है.
प्‍लेटिनम इं‍डस्‍ट्रीज IPO को ग्रे मार्केट में जबरदस्‍त समर्थन मिल रहा है.

Platinum Industries IPO : स्टेबलाइजर बनाने वाली कंपनी प्लेटिनम इंडस्ट्रीज का आईपीओ (Platinum Industries IPO) 27 फरवरी को खुलेगा. निवेशक इस इश्‍यू के शेयरों के लिए 29 फरवरी तक बोली लगा सकेंगे. इस इश्‍यू का प्राइस बैंड 162-171 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी ने इश्यू के लिए 162-171 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है. कंपनी का इरादा इस आईपीओ के जरिए 235.32 करोड़ रुपये जुटाने का है. ग्रे मार्केट में आईपीओ को अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है और ग्रे मार्केट प्राइस (Platinum Industries IPO GMP) में वृद्धि हो रही है.

रिटेल निवेशकों के लिए प्लेटिनम इंडस्ट्रीज आईपीओ का 35 फीसदी, क्‍वालिफायड इंस्ट्टियूशनल बायर के लिए 15 फीसदी और NII के लिए 15 फीसदी हिस्‍सा आरक्षित है. इश्यू के तहत सिर्फ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी. यूनिस्टोन कैपिटल आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर है और बिगशेयर सर्विसेज रजिस्ट्रार है.

ये भी पढ़ें- Stock Market : ‘छोटू’ शेयरों पर बड़े निवेशक लट्टू, इन पांच स्‍मॉल कैप स्‍टॉक्‍स पर जमकर लगाया है पैसा

अभी प्रमोटर होल्डिंग है 94.74 फीसदी
प्लेटिनम इंडस्ट्रीज में प्रमोटरों की 94.74 फीसदी हिस्सेदारी है. डॉ होर्स्ट माइकल शिलर सहित पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 5.26 फीसदी शेयर हैं. प्‍लेटिनम इंडस्ट्रीज ने प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से 157 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 9,10,700 इक्विटी शेयरों का प्री-आईपीओ प्लेसमेंट आवंटित किया है.

प्लेटिनम इंडस्ट्रीज IPO GMP
प्‍लेटिनम इं‍डस्‍ट्रीज आईपीओ को ग्रे मार्केट में जबरदस्‍त समर्थन मिल रहा है. सब्सक्रिप्शन से पहले आज यानी 25 फरवरी को आईपीओ के अनलिस्‍टेड शेयर ग्रे मार्केट में 90 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 261 रुपये के भाव पर होने की संभावना है. अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 52.63 फीसदी का लिस्टिंग गेन होगा. हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि शेयर बाजार में आईपीओ के शेयरों की लिस्टिंग प्रीमियम पर ही हो. कई बार ऐसा भी होता है कि ग्रे मार्केट में जो शेयर प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे उनकी लिस्टिंग डिस्‍काउंट पर भी हुई है.

कंपनी प्रोफाइल
प्लैटिनम इंडस्ट्री का कारोबार स्पेशल्टी केमिकल्स इंडस्ट्री में है. यह पीवीसी स्टैबलाइजर्स, सीपीवीसी एडिटिव्स और लुब्रिकेंट्स, पीवीसी फिटिंग्स, इलेक्ट्रिकल वायर्स और केबल्स, एसपीसी फ्लोर टाइल्स और पैकेजिंग मैटेरियल्स बनाती है. अभी घरेलू मार्केट में ऐसी कोई कंपनी लिस्टेड नहीं है, जो पीवीसी स्टैबलाइजर्स और सीपीवीस एडिटिल्स बनाती है. वित्‍त वर्ष 2023 में कंपनी की कुल आय सालाना आधार (YoY) पर 23 फीसदी बढ़कर 232 करोड़ रुपये हो गई. इसी अवधि में शुद्ध लाभ 112 फीसदी बढ़कर 37.5 करोड़ रुपये हो गया.

Tags: Business news in hindi, IPO, Money Making Tips, Stock market


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!