शाम के समय डीजे की धुन पर नाचते गाते निकले युवा, बनाई गई शिवाजी की जीवंत झांकी | In the evening, youths came out singing and dancing to the tune of DJ, a lively tableau of Shivaji was made.

- Hindi News
- Local
- Mp
- Damoh
- In The Evening, Youths Came Out Singing And Dancing To The Tune Of DJ, A Lively Tableau Of Shivaji Was Made.
दमोह25 मिनट पहले
दमोह में वीर शिवाजी की जन्म जयंती समारोह के मौके पर दमोह के युवाओं के द्वारा एक शोभायात्रा निकाली गई। सोमवार शाम निकली शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में युवा शामिल थे। डीजे की धुन पर देशभक्ति गीतों पर डांस करते युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
युवाओं के पीछे युवतियों की टोली धर्म ध्वजा लिए लहराते हुए चल रही थी। शहर के प्रमुख चौराहों से शोभायात्रा निकाली गई जहां, पर जगह-जगह फूल वर्षा कर युवाओं का स्वागत किया गया। शोभायात्रा में शिवाजी महाराज की जीवंत झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। बीते कुछ सालों से दमोह के कुछ युवाओं के द्वारा शिवाजी महाराज की जयंती के मौके पर इस तरह की एक शोभायात्रा निकाली जाती है, जिसमें युवाओं का उत्साह देखते ही बनता है।
Source link