मध्यप्रदेश
Crocodile again came out of Kaithan river | कैथन नदी से फिर निकला मगरमच्छ: नदी सूखने के बाद लगातार बाहर आ रहे खतरनाक जीव – Ashoknagar News

अशोकनगर27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एक बार फिर से सूख चुकी कैथन नदी के बाहर मगरमच्छ दिखाई दिया है, जिसे रेस्क्यू कर वन अमले ने बेतवा नदी में पहुंचाया। बताया गया है कि बर्री गांव से कुछ दूरी पर कुम्हर्रा और नरखेडा के बीच नदी के किनारे पर ग्रामीणों को एक बड़ा सा मगरमच्छ दिखाई दिया था। ग्रामीणों ने मगरमच्छ को पकड़ कर बांध लिया और वन विभाग को सूचना दी।
इसके बाद मौके पर पहुंचे कमलेश बाथम, अजहर खान, सोनू रघुवंशी,
Source link