कटनी में बीजेपी की पदाधिकारी बैठक कल, दिग्गज नेता होंगे शामिल | BJP office bearers meeting in Katni tomorrow, veteran leaders will attend

भोपाल43 मिनट पहले
मप्र में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। विंध्य में बीजेपी को 2018 के विधानसभा चुनाव में अच्छी खासी कामयाबी मिली थी लेकिन राज्य मंत्रिमंड़ल में विंध्य को अपेक्षाकृत भागीदारी नहीं मिल पाई। मैहर से बीजेपी के विधायक विंध्य प्रदेश की खुलकर मांग कर रहे हैं। गुजराज चुनाव से फ्री होने के बाद मप्र बीजेपी भी चुनावी मोड में आ गई है। आज विंध्य और महाकौशल और बुन्देलखंड के बॉर्डर पर कटनी में बीजेपी की पदाधिकारी बैठक कल शनिवार 17 दिसंबर को आयोजित होगी।
इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा कोर ग्रुप में शामिल केन्द्रीय मंत्री भी इस बैठक में शामिल होंगे। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने बताया कि एक दिवसीय विस्तारित पदाधिकारी बैठक में हाल ही संपन्न हुए पार्टी के कार्यक्रमों और अभियानों की समीक्षा होगी। वहीं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से पार्टी पदाधिकारी चर्चा करेंगे।
भगवानदास सबनानी ने बताया कि हाल ही में दिल्ली में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई है, जिसके बाद में प्रदेश में एक दिवसीय विस्तारित पदाधिकारियों की बैठक 17 दिसम्बर शनिवार को कटनी में आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा करेंगे। एक दिवसीय बैठक का सुबह 11 बजे शुरु होगी। इस बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुग, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी सहित सभी कोर कमेटी सदस्य एवं वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रमों की होगी समीक्षा
प्रदेश में संपन्न हुए पार्टी के कार्यक्रमों, सभी मोर्चा के प्रशिक्षण वर्ग एवं बिरसा मुंडा जयंती से टंट्या मामा बलिदान दिवस तक हुए कार्यक्रम व गौरव यात्रा की समीक्षा होगी। साथ ही आगामी समय में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा स्तर पर संपन्न हो चुके ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण वर्ग की समीक्षा होगी।
18 दिसंबर से प्रदेश के 35 जिलों में नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों की ट्रेनिंग होगी
बीजेपी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने बताया कि 18 दिसम्बर से नगरीय निकाय जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जाएगा। प्रदेश के 38 जिलों में नगरीय निकाय जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण वर्ग आयोजित होंगे, जिसमें पांच विषयों पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बीजेपी की बैठक में मौजूद सीएम शिवराज, वीडी शर्मा, शिवप्रकाश, मुरलीधर राव, सत्यनारायण जटिया(फाइल)
बूथ मैनेजमेंट पर फोकस
सबनानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पहचान एक उत्कृष्ठ बूथ प्रबंधन करने वाले संगठन के रूप में होती है। भारतीय जनता पार्टी का नेटवर्क बूथ स्तर तक फैला हुआ है, हमारा यह नेटवर्क और मजबूत हो, उसके लिए बूथ के पन्ना प्रभारी एवं पन्ना समिति गठन को लेकर एक दिवसीय बैठक में चर्चा होगी। जिसके साथ ही दिल्ली में संपन्न हुई राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक में तय हुए कार्यक्रमों को प्रदेश में आयोजित करने की रूपरेखा बनेगी। भाजपा के सभी पदाधिकारी लगातार प्रवास करते हैं। भारतीय जनता पार्टी ने संगठन एप के माध्यम से पदाधिकारियों के प्रवास की व्यवस्था भी सुनिश्चित की है। एक दिवसीय बैठक में पदाधिकारियों के प्रवास को लेकर भी चर्चा होगी।
Source link