मध्यप्रदेश

Manoj Srivastava And Prof. Karunashankar Upadhyay Will Get Hindi Pride Decoration – Amar Ujala Hindi News Live


मनोज श्रीवास्तव और प्रो. करुणाशंकर उपाध्याय
– फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


हिन्दी भाषा के विस्तार के लिए कार्यरत ‘मातृभाषा उन्नयन संस्थान’ रविवार 25 फरवरी 2024 को स्थानीय गोल्डन जुबली हॉल, श्री गोविन्दराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (एसजीएसआईटीएस) में दोपहर 2 बजे से हिन्दी गौरव अलंकरण समारोह आयोजित करने जा रहा है। 

वर्ष 2024 के हिन्दी गौरव अलंकरण चयन समिति ने मुंबई विश्वविद्यालय में वरिष्ठ प्रोफ़ेसर व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. करुणाशंकर उपाध्याय व सेवानिवृत्त आईएएस तथा अक्षरा पत्रिका के संपादक मनोज श्रीवास्तव को हिन्दी गौरव अलंकरण से विभूषित किया जाने का निश्चय किया है। समारोह के मुख्य अतिथि लोकप्रिय सांसद शंकर लालवानी, अध्यक्षता साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन के निदेशक डॉ. विकास दवे एवं विशिष्ट अतिथि भारतीय जन संचार संस्थान, नई दिल्ली के पूर्व महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी रहेंगे।

हिन्दी गौरव अलंकरण समारोह में काव्य साधकों को काव्य गौरव अलंकरण भी प्रदान किया जायेगा, जिनमें ऋषभदेव से नरेन्द्र पाल जैन, लखनऊ से मनुव्रत वाजपेयी, सूरत से कवयित्री सोनल जैन और इंदौर से एकाग्र शर्मा व धीरज चौहान रहेंगे। समारोह का संचालन श्रुति अग्रवाल करेंगी।

इस अवसर पर मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. नीना जोशी,राष्ट्रीय सचिव गणतंत्र ओजस्वी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिखा जैन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नितेश गुप्ता, भावना शर्मा, सपन जैन काकड़ीवाला, प्रेम मंगल सहित विज़न आईएएस एकेडमी के निदेशक योगेश चन्देल, राष्ट्रीय छात्र परिषद् के महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी आदि ने शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए समारोह में सभी को आमंत्रित किया है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!