स्पोर्ट्स/फिल्मी

सौरव गांगुली ने भी विराट कोहली को इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो, दादा ने लिया अपना बदला! | Sourav Ganguly unfollowed Virat Kohli after later did the same thing against him

Ganguly vs Kohli: आरसीबी और डीसी के मैच के कुछ दिन बाद ही कोहली ने गांगुली को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था जिसके बाद दादा ने भी उनके साथ यही काम किया है।

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
Sourav Ganguly vs virat kohli


IPL
2023
in
Hindi:

स्टार
खिलाड़ियों
के
बीच
मनमुटाव
होना
कोई
नई
बात
तो
नहीं
है
लेकिन
भारत
में
जब
विराट
कोहली
और
सौरव
गांगुली
जैसे
बड़े
कद
के
खिलाड़ियों
के
बीच
तकरार
की
बात
सामने
आई
तो
फैंस
को
निश्चित
तौर
पर
निराशा
हुई।

यह
बात
तब
की
है
जब
गांगुली
बीसीसीआई
के
अध्यक्ष
थे
और
विराट
कोहली
टीम
इंडिया
के
कप्तान
थे।
विराट
कोहली
ने
T20
कप्तानी
छोड़ने
की
घोषणा
की
और
उसके
बाद
उनसे
वनडे
की
कप्तानी
भी
छीन
ली
गई
जिसके
लिए
कोहली
ने
कहीं
ना
कहीं
गांगुली
को
दोषी
माना
है।

बाद
में
कोहली
ने
टेस्ट
क्रिकेट
से
भी
कमान
छोड़
दी
और
वे
केवल
खिलाड़ी
की
हैसियत
से
खेलने
लगे।
इसके
बाद
सौरव
गांगुली
भी
बीसीसीआई
अध्यक्ष
के
तौर
पर
अपना
कार्यकाल
पूरा
करने
के
बाद
आईपीएल
से
जुड़
गए
और
उनकी
जगह
पर
रोजर
बिन्नी
को
नया
बीसीसीआई
चीफ
बनाया
गया।

चिन्नास्वामी
स्टेडियम
में
15
अप्रैल
को
आरसीबी
और
दिल्ली
का
मैच
हुआ
और
गांगुली

कोहली
के
बीच
एक
अजीब
सी
टेंशन
दिखी।
दोनों
एक
दूसरे
से
हाथ
मिलाने
से
भी
बचें
और
सोशल
मीडिया
पर
वीडियो
वायरल
हो
गए।
लगता
है
अब
दोनों
में
के
संबंध
बहुत
सकारात्मक
नहीं
है।

Recommended
Video

IPL
2023:
Virat
Kohli
ने
मैच
के
बाद
किया
Sourav
Ganguly
को
नजरअंदाज,
देखें
वीडियो
|
वनइंडिया
हिंदी

जहां इमोशन है वहां तुलना नहीं होती! कोहली ने किया खुलासा, कैसा लगता है सचिन के साथ कंपेयर करनाजहां
इमोशन
है
वहां
तुलना
नहीं
होती!
कोहली
ने
किया
खुलासा,
कैसा
लगता
है
सचिन
के
साथ
कंपेयर
करना

विराट
कोहली
अनिल
कुंबले
के
साथ
भी
कुछ
इसी
तरह
के
नजर
चुराने
वाले
संबंधों
के
दौर
से
गुजर
चुके
हैं।
लेकिन
गांगुली
के
साथ
उनका
मामला
थोड़ा
और
एक
कदम
आगे
बढ़
गया
है।
क्योंकि
खबर
आई
कि
की
कोहली
ने
गांगुली
को
इंस्टाग्राम
पर
अनफॉलो
कर
दिया
है
अब
पता
चला
है
कि
गांगुली
ने
भी
इसका
बदला
लेते
हुए
कोहली
को
अनफॉलो
कर
दिया
है।

विराट
कोहली
हालांकि
अब
भारतीय
क्रिकेट
टीम
से
अपनी
कप्तानी
के
प्रभुत्व
वाले
दिनों
से
बहुत
आगे
बढ़
चुके
हैं।
रवि
शास्त्री
के
साथ
उनकी
चर्चित
जोड़ी
भी
समाप्त
हो
चुकी
है।
लेकिन
ऐसा
लगता
है
उन्होंने
अभी
भी
पुरानी
बातों
को
नहीं
बुलाया
है।

कोहली
ने
पिछले
साल
एशिया
कप
2022
में
अपना
फॉर्म
हासिल
किया
था
और
आज
भी
एक
स्टार
खिलाड़ी
के
तौर
पर
फिर
से
अपनी
प्रतिष्ठा
को
स्थापित
कर
चुके
हैं।
उन्होंने
आईपीएल
के
मौजूदा
सीजन
में
भी
रॉयल
चैलेंजर्स
बेंगलुरु
की
ओर
से
खेलते
हुए
कुछ
अच्छी
पारियों
को
अंजाम
दिया
है।

English summary

Sourav Ganguly unfollowed Virat Kohli after later did the same thing against him


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!