A school van parked outside the school caught fire | स्कूल के बाहर खड़ी स्कूल वैन में भड़की आग: पुलिस और ग्रामीणों ने पाया काबू, बच्चों को किया रेस्क्यू – Shivpuri News

शिवपुरी जिले के सीहोर थाना क्षेत्र के सीहोर गांव में एक प्राइवेट स्कूल की छुट्टी के वक्त स्कूल के मुख्य दरवाजे के बाहर खड़ी स्कूल वैन के सिलेंडर में अचानक से आग भड़क गई। बताया गया है कि जिस वक्त सिलेंडर में आग भड़की उस वक्त आग की लपटे स्कूल के दरवाजे
.
वहीं बच्चों का भी निकलना उस वक्त हो रहा था। आग की लपटों की चपेट में कोई भी बच्चा नहीं आया। आग की सूचना मिलते ही ग्रामीण सहित पुलिस मौके पर पहुंची। जिनके ओर से स्कूल के पीछे दीवार से बच्चों को बाहर निकाला।
जानकारी के मुताबिक आज शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे सैंट्रल एकेडमी स्कूल के बाहर खडी मारूती वैन मे अचानक आग लग गई आग लगने से स्कूल मे अफरा-तफरी मच गई थी। सूचना लगते ही ग्रामीण सहित सीहोर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्कूल के पीछे की दीवाल से स्कूल मे फंसे करीबन 100-150 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला साथ ही गैस एजेंसी स्टाफ की मदद से मारुति वैन मे लगी आग पर काबू पाया गया।
ग्रामीणों और पुलिस की सूझबूझ और तत्परता से इस घटनाक्रम में किसी भी प्रकार की कोई जन-हानि नहीं हुई। सीहोर थाना प्रभारी राघवेंद्र यादव ने बताया कि इस मामले में आगजनी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
Source link