अजब गजब
इसे कहते हैं तरक्की; 1 करोड़ की जॉब छोड़ी, अब है 60 करोड़ की कंपनी का मालिक

खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकरीर से पहले खुदा खुद बंदे से पूछे बता तेरी रजा क्या है… झांसी के मनु अग्रवाल की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. आज वह जिस बुलंदी पर हैं वहां पर पहुंचना आसान तो नहीं था, लेकिन वहां पहुंचने तक का सफर बहुत दिलचस्प है. आज मनु 60 करोड़ की कंपनी के मालिक हैं और हजारों बच्चों को कोडिंग का हुनर सिखा रहे हैं. रिपोर्ट: शाश्वत सिंह
Source link